WhatsApp की शुरुआत साल 2009 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया जा चुका है. लेकिन अभी तक यूजर इंटरफेस में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. जल्द ही यूजर इंटरफेस में बदलाव की शुरुआत होने जा रही है. दरअसल, WhatsApp में नया फ्लोटिंग एक्शन बटन नजर आने वाला है.
इस बदलाव का सबूत वॉट्सऐप बीटा के Android version 2.23.10.6 में देखा जा चुका है. इसमें बटन नेविगेशन बार को रिडिजाइन किया है. रिपोर्ट्स में दावा किया है कि वॉट्सऐप जल्द ही पूरे ऐप में बदलाव की शुरुआत हो सकती है.
WhatsApp beta के Android version 2.23.12.3 में रिडिजाइन की कंफर्मेशन मिली है. इस अपडेट में न्यू स्टाइल का टॉगल नजर आ चुका है. यह बदलाव Material Design 3 की गाइडलाइंस पर किया जाएगा. इस गाइडलाइंस में सभी छोटी-छोटी डिटेल्स पर यूजर्स की अटेंशन लाना है.
WhatsApp beta के Android version 2.23.12.15 में नए बदलाव को देखा जा सकता है. फ्लोटिंग एक्शन बटन की मदद से यूजर्स न्यू चैट, न्यू ग्रुप तैयार कर सकता है. नए फ्लोटिंग बटन को स्क्वेयर शेप में तैयार किया है, जबकि पुराना फ्लोटिंग बटन सर्कुलर शेप में मौजूद है.
मौजूदा समय में यह नया फ्लोटिंग बटन डेवलपिंग स्टेज में है. अभी इसका बीटा वर्जन में ट्रायल चल रहा है. जल्द ही सभी ट्रायल पूरे होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा. हालांकि यह कब तक जारी होगा, उसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.