scorecardresearch
 

WhatsApp जैसी सर्विस लाने की तैयारी में एलॉन मस्क, Twitter पर आएगा मैसेज से जुड़ा बड़ा फीचर

Twitter Upcoming Features: एलॉन मस्क ट्विटर में कई बड़े बदलाव कर रहे हैं. फीचर्स से लेकर सब्सक्रिप्शन मॉडल तक ट्विटर में कई नई बदलाव अब तक देखने को मिले हैं. जल्द ही एक फीचर इस प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकता है, जिसका संकेत मस्क ने दिया है. वॉट्सऐप की तरह ट्विटर की भी चैट्स को एन्क्रिप्टेड किया जा सकता है.

Advertisement
X
Twitter पर भी वॉट्सऐप की तरह मिलेगी एन्क्रिप्टेड मैसेज की सुविधा!
Twitter पर भी वॉट्सऐप की तरह मिलेगी एन्क्रिप्टेड मैसेज की सुविधा!

एलॉन मस्क की एंट्री के बाद ट्विटर में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. लोगों को कंपनी से निकाला जा रहा, कुछ को वापस बुलाया जा रहा है और नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी चल रही है. ट्विटर एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर आप डायरेक्ट मैसेज यानी DM का फीचर तो इस्तेमाल करते होंगे.

Advertisement

अब इस फीचर पर आपको वॉट्सऐप और सिग्नल की तरह सुविधा मिलेगी. कंपनी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का फीचर डायरेक्ट मैसेज के लिए टेस्ट कर रही है. ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है.

मस्क ने दिया है संकेत

ऐप रिसर्चर Jane Manchun Wong ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ट्विटर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड DM फीचर को वापस ला रहा है. उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ एक कोड स्ट्रिंग की फोटो भी जोड़ी है, जिसमें एन्क्रिप्शन-की को हाईलाइट किया गया है. 

एलॉन मस्क ने Jane Manchun Wong के ट्वीट पर रिप्लाई भी किया है. उन्होंने एक ईमोजी से रिप्लाई किया है, जो संकेत देता है कि कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है. इसके अलावा कंपनी कई दूसरे नए फीचर्स पर भी काम कर रही है.

Advertisement

ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन भी आएगा वापस

अभी तक इस प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए ब्लू टिक मिल रहा था, लेकिन जल्द ही यह नियम बदल जाएगा. अब ब्लू टिक के साथ लोगों को एक ग्रे कलर का ऑफिशियल मार्क भी दिया जा रहा है.

इस फीचर की मदद से यूजर्स ओरिजनल और पैरोडी अकाउंट्स में भी अंतर कर पाएंगे. पिछले दिनों ट्विटर ने ब्लू टिक को पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस के तौर पर लॉन्च किया था. जिसके बाद कई यूजर्स ने फेक अकाउंट्स बनाकर उनके लिए ब्लू टिक खरीद लिया. 

इन फेक अकाउंट्स से कई ऐसे ट्वीट भी किए गए, जिसकी वजह से कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, इन अकाउंट्स तो तुरंत ही सस्पेंड कर दिया गया और फिलहाल इस सर्विस को रोक दिया गया.

 मगर एलॉन मस्क एक बार फिर इस सर्विस को वापस लाएंगे. उन्होंने ट्विटर पर खुद इसकी जानकारी दी है और अगले कुछ दिनों में सब्सक्रिप्शन सर्विस वापस भी आ जाएगी.

Advertisement
Advertisement