WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. पिछले कुछ वक्त से कंपनी लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स जोड़ रही है. हालांकि, बहुत से लोगों को अपनी प्रोफाइल फोटो को लेकर प्राइवेसी की चिंता रहती है. उन्हें लगता है कि कहीं कोई उनकी फोटोज का स्क्रीनशॉट तो नहीं ले रहा है.
वैसे अभी तक कोई भी चाहे तो WhatsApp पर आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट ले सकता है. हालांकि, ऐप इसे बैन करने पर लंबे समय से काम कर रहा था. अब ये फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं इस ऐप की खास बातें.
वॉट्सऐप इस फीचर को काफी समय से बीटा वर्जन पर टेस्ट कर रहा था. कंपनी ने अब इसे रोलआउट कर दिया है. हालांकि, ये एक सर्वर साइड अपडेट है और ये धीरे-धीरे दुनियाभर में सभी यूजर्स को मिलेगा. इस फीचर की वजह से कोई आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा.
यह भी पढ़ें: Pegasus वायरस बनाने वाली कंपनी को झटका, WhatsApp को बताना होगा तरीका, कैसे किया था हैक?
अगर आपने इस फीचर को ऑन रखा है, तो जैसे ही कोई आपकी DP का स्क्रीनशॉट लेगा, एक ब्लैक स्क्रीनशॉट सेव होगा. ये फीचर डिफॉल्ट रूप से इनेबल रहेगा और इसे डिसेबल करने का कोई रास्ता नहीं है.
पहले WhatsApp पर यूजर्स को प्रोफाइल पिक्चर सेव करने का विकल्प मिलता था. ये बड़ा प्राइवेसी ब्रीच था. जल्द ही WhatsApp ने इस फीचर को रिमूव कर दिया.
यह भी पढ़ें: WhatsApp ला रहा ये फीचर, जानें क्या है तैयारी?
हालांकि, यूजर्स स्क्रीनशॉट लेकर किसी की प्रोफाइल पिक्चर को सेव कर सकते थे. वॉट्सऐप के इस फीचर को बीटा वर्जन में टेस्ट कर रहा था. इस फीचर के साथ जब बीटा यूजर्स स्क्रीनशॉट ले रहे थे, तो ऐप उन्हें ऐसा करने से रोक रहा था.
स्टेबल अपडेट पर यूजर्स को कोई भी मैसेज नहीं दिखा रहा है. सिर्फ स्क्रीनशॉट ब्लैक आ रहा है. WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. ये फीचर फिलहाल सभी के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी धीरे-धीरे इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर रही है.