इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने नया फीचर रिलीज कर दिया है. कंपनी ने WhatsApp Status के साथ एक नया ऑप्शन जोड़ दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने स्टेटस को फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं. वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है.
यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए ऐप डेवलपर्स नए-नए फीचर्स जोड़ते रहते हैं. Meta ने इस प्लेटफॉर्म को फेसबुक से जोड़ने वाला नया ऑप्शन दिया है. ये फीचर इंस्टाग्राम की स्टोरी शेयरिंग जैसा ही है. आइए जानते हैं इस फीचर की डिटेल्स.
इंस्टाग्राम पर स्टोर शेयर करते हुए आपको एक ऑप्शन मिलता है. इसकी मदद से आप अपनी इंस्टा स्टोरी को फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं. इसी तरह से आप वॉट्सऐप स्टेटस को भी शेयर कर सकते हैं. वॉट्सऐप ने लेटेस्ट अनाउंसमेंट में इस फीचर को WhatsApp Status में जोड़ा है.
यूजर्स को WhatsApp Status के बगल में ही Facebook का आइकन दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप अपने स्टेटस को फेसबुक पर शेयर कर सकेंगे. इस तरह से कंपनी ने यूजर्स को एक आसान तरीका स्टेटस शेयरिंग दिया है. हालांकि, ये फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑफ रहेगा. यूजर्स अपनी जरूरत से हिसाब से इसे ऑन कर सकते हैं.
बता दें कि कंपनी ने इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट कर दिया है. सभी यूजर्स तक इस फीचर को पहुंचने में थोड़ा वक्त लग सकता है. एक बार इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को इसे इनेबल करना होगा. इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले आपको एक WhatsApp Status शेयर करना होगा.
जैसे ही आप स्टेटस शेयर करेंगे, आपको फेसबुक पर स्टोरी शेयर करने का एक सेटअप ऑप्शन मिलेगा
यहां आपको सेटअप पर क्लिक करना होगा
आपको कुछ इंस्ट्रक्शन फॉलो करने होंगे और फिर आपका काम हो जाएगा. इसके बाद आपके सभी वॉट्सऐप स्टेटस फेसबुक पर भी शेयर हो जाएंगे.