WhatsApp एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है और इसकी पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. इस ऐप का फायदा कई कंपनियां मार्केटिंग प्रमोशन और कई साइबर क्रिमिनल्स भी करते हैं. ऐसे में कई बार इस मैसेज को ओपेन करना भी भारी पड़ सकता है. कई बार यूजर्स बेवजह से नोटिफिकेशन से परेशान हो जाते हैं. आज हम आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप लॉक स्क्रीन पर स्पैम मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं.
WhatsApp ने एक नया फीचर रोलआउट कर दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स WhatsApp ओपेन किए बिना ही, स्पैम मैसेज के सेंडर को ब्लॉक कर सकते हैं. इस फीचर की मांग लंबे समय से थी और अब यह फीचर रोलआउट हो गया है. अगर आपके पास यह फीचर नहीं आया है, तो अपने WhatsApp को अपडेट कर लें.
WhatsApp Android यूजर्स लॉक स्क्रीन पर दिखने वाले स्पैम कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने के लिए नोटिफिकेशन को लेफ्ट स्वाइप करें. इसके बाद तीन डॉट पर टैप करें. इसके बाद ब्लॉक का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक कर दें. इसके बाद रिपोर्ट कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें. इसके बाद जिस सेंडर्स की रिपोर्ट करना चाहते हैं, उसके लिए रिपोर्ट कॉन्टैक्ट चुनें.
यह भी पढ़ें: क्या है WhatsApp का नया नियम, जानें लोगों के लिए क्यों बना मुश्किल!
WhatsApp पर अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को हमेशा के लिए म्यूट किया जा सकता है. इसके लिए WhatsApp App को ओपेन करें और तीन डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स के लिए बढ़ी मुश्किल, कंपनी ने बदल दिया बैकअप का नियम, लगेंगे पैसे
इसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन को चुनें और स्क्रॉल डाउन करके नीचे की तरफ जाएं. वहां कॉल्स का ऑप्शन होगा, उस पर Silence unknown callers को इनेबल कर दें. इसके बाद आपके पास स्पैम नंबर या फिर अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स खुद ब खुद म्यूट हो जाएंगी.