अनजान नंबर से वीडियो कॉल करके लोगों को सेक्सटॉर्शन स्कैम का शिकार बनाने के बारे में आपने कई बार सुना होगा. इस स्कैम में वीडियो कॉल पर लड़की कपड़े उतारने लगती है और स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेती है. इससे व्यक्ति का भी चेहरा रिकॉर्ड हो जाता है और फिर शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल. लेकिन, अब स्कैमर्स इसमें एक कदम आगे बढ़ चुके हैं.
ऐसे होता है स्कैम
अब स्कैमर्स नए तरीके से अपने शिकार को फंसाते हैं. ऐसे ही केस के बारे में हमें एक सहयोगी से पता चला. इसमें बताया गया कि पहले तो वीडियो कॉल करके यूजर का फेस के साथ वीडियो बनाया गया. जिसमें वीडियो कॉल की दूसरी तरफ लड़की कपड़े उतार रही थी. चूंकि वीडियो कॉल में उनका भी चेहरा दिख रहा था इस वजह से स्क्रीन रिकॉर्डिंग में उनका भी चेहरा आ गया.
इसके बाद उन्हें ब्लैकमेलिंग के कॉल्स आनी शुरू हो गई. हालांकि, उन्होंने पैसे देने से मना कर वीडियो अपलोड करने को कहा. इसके दो दिन बाद उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने अपने आप को साइबर सेल का अधिकारी बताया.
उसने सेक्सटॉर्शन स्कैम में रिकॉर्ड किए वीडियो को विक्टिम को शेयर किया और कहा ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को डिलीट करने के बदले उनसे 10 हजार रुपये की मांग की. विक्टिम के पैसे देने के कुछ देर बाद फिर से कॉल आया और वीडियो डिलीट करने के लिए फिर से पैसे की मांग की गई.
ठगी का ये सिलसिला चलता रहा. काफी बाद में उनको समझ में आया ये ठगी का नया तरीका है. यानी अब यूजर के वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करके सीधे पैसे की डिमांड नहीं की जाती है. स्कैमर खुद को साइबर सेल का अधिकारी बताकर वीडियो वायरल होने की बात कहता हैं. इस वीडियो को डिलीट करने के बदले पैसे की डिमांड की जाती है. ऐसे में कई लोग स्कैमर की जाल में फंस जाते हैं.
रहें सावधान -
सबसे पहले आपको बता दें कि अगर आपने किसी अनजान वीडियो कॉल को रिसीव कर लिया है और उसने आपका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है तो डरने जैसी कोई बात नहीं है.
पैसे की डिमांड करने पर भी स्कैमर को पैसे ना दें. एक्सपर्ट के अनुसार, ऐसे वीडियो को किसी भी साइट पर अपलोड नहीं किया जाता है क्योंकि स्कैमर्स को खुद भी IP एड्रेस ट्रैकिंग से फंसने का डर होता है. इसकी शिकायत आप साइबर सेल में ऑनलाइन भी कर सकते हैं.