scorecardresearch
 

WhatsApp यूज करने के लिए देने होंगे पैसे? कंपनी इन यूजर्स के लिए टेस्ट कर रही है सब्सक्रिप्शन मॉडल

WhatsApp Premium Subscription मॉडल को कंपनी टेस्ट कर रही है. हालांकि. ये मॉडल ऑप्शनल होगा. ये केवल Business यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है.

Advertisement
X
WhatsApp
WhatsApp
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रीमियम मॉडल में मिलेंगे कई एक्सक्लूसिव फीचर्स
  • बिजनेस यूजर्स के लिए किया जा रहा है टेस्ट

WhatsApp एक सब्सक्रिप्शन-बेस्ड मॉडल पर काम कर रहा है. इससे यूजर्स को कई फीचर्स यूज करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे. हालांकि, ये सभी के लिए नहीं होगा. ये सब्सक्रिप्शन मॉडल WhatsApp Business के लिए टेस्ट किया जा रहा है. 

Advertisement

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp Business प्रोफाइल ऑनर WhatsApp Premium से ऑप्ट आउट भी कर सकते हैं और करंट वर्जन को लगातार यूज कर सकते हैं. सब्सक्रिप्शन मॉडल को लेकर सबसे पहली बार अप्रैल में रिपोर्ट में आई थी. 

इस रिपोर्ट में बताया गया था कि प्लान लेने के बाद वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स डिवाइस को 10 डिवाइस तक लिंक अप कर सकते है. अब एक बार फिर इसमें हुए डेवलपमेंट को लेकर वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने रिपोर्ट किया है. 

ये भी पढ़ें:- WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द आ सकता ये फीचर, स्टेटस देखने का बदल जाएगा अंदाज

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि WhatsApp Premium को एंड्रॉयड, डेस्कटॉप और iOS के लिए टेस्ट किया जा रहा है. ये फीचर केवल बिजनेस अकाउंट के लिए होगा और ये ऑप्शनल होगा. यानी यूजर्स के ऊपर डिपेंड करेगा वो इसका सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं या नहीं. 

Advertisement

सब्सक्रिप्शन प्लान की डिटेल्स को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, माना जा रहा है कि सब्सक्रिप्शन लेने के बाद WhatsApp Business यूजर्स को एडिशनल फीचर्स दिए जाएंगे. इसमें एक फीचर 10 डिवाइस तक को लिंक अप करने का भी हो सकता है. 

अभी यूजर्स मल्टी डिवाइस फीचर से 4 डिवाइस तक को लिंक कर पाते हैं. इसके अलावा सब्सक्रिप्शन लेने पर WhatsApp बिजनेस यूजर्स को यूनिक कस्टम बिजनेस लिंक क्रिएट करने की सुविधा दे सकता है. आपको बता दें कि अभी भी वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स शॉर्ट लिंक क्रिएट कर सकते हैं जिससे कस्टमर्स उनसे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. फिलहाल इस फीचर्स को लेकर हमें ऑफिशियल जानकारी का इंतजार करना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement