WhatsApp ने एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए अपने 'एडवांस्ड सर्च' फीचर को जारी करना शुरू कर दिया है. सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म द्वारा इस फीचर की टेस्टिंग पिछले कुछ महीनों से की जा रही थी और इसे सबसे पहले iOS यूजर्स के लिए जारी किया गया था.
जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि इस फीचर से वॉट्सऐप में फाइल्स सर्च करना और आसान हो जाएगा. ये दरअसल वॉट्सऐप पर शेयर की गईं अलग-अलग तरह की मीडिया और फाइल्स की कैटेगरी बना देता है.
फिलहाल नए एडवांस्ड सर्च फीचर को फिलहाल वॉट्सऐप के स्टेबल वर्जन में उपलब्ध नहीं कराया गया है. हालांकि, जो एंड्रॉयड यूजर्स वॉट्सऐप के बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं वे इसे इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं.
साथ ही जो यूजर्स वॉट्सऐप के इस नए फीचर को ट्राई करने के इच्छुक हैं वो इस लिंक के जरिए वॉट्सऐप बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Realme C15 vs Redmi 9 Prime: कौन बेहतर बजट फोन?
ऐसे काम करता है वॉट्सऐप का एडवांस्ड सर्च फीचर
ये नया ऐप वॉट्सऐप पर बाय डिफॉल्ट पहले ही ऑन रहता है. जब आप ऐप के टॉप में जाकर सर्च टूल सेलेक्ट करते हैं, तो आपको फोटोज, वीडियोज, लिंक्स, GIFs, ऑडियो और डॉक्यूमेंट्स के साथ एक ड्रॉप डाउन मेन्यू नजर आएगा. आप सर्च करने के लिए इनमें से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं, या सीधे सर्च बार में टाइप भी कर सकते हैं.
अब जब आप सर्च बार में टाइप करेंगे, तो आपके रिजल्ट्स में संबंधित फोटोज, वीडियोज और चैट्स के साथ और भी चीजें नजर आएंगी. इसी तरह किसी ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपको वॉट्सऐप में उस निश्चित फाइल टाइप में शेयर की गईं सारी चीजें दिखाई देंगी.
उदाहरण के तौर पर यदि आपने फोटोज सेलेक्ट किया तो आपको वॉट्सऐप में सेंड और रिसीव की गईं सारी तस्वीरें नजर आएंगी. आप इन सर्च बॉक्सेज के अंदर भी टाइप कर पाएंगे. आपको ग्रिड व्यू में स्विच करने का भी ऑप्शन मिलेगा.