WhatsApp का इस्तेमाल ज्यादातर बातचीत करने के लिए किया जाता है. अब WhatsApp की वजह से एक छात्र की जान बचने का मामला सामने आया है. हाल ही में तुर्की में आए भूकंप की वजह से भारी तबाही हुई है. भूकंप के बाद मलबे में दबे एक छात्र की जान वॉट्सऐप की वजह से बच गई. यहां पर आपको पूरा मामला बता रहे हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी तुर्की में Boran Kubat नाम का छात्र एक इमारत के मलबे के नीचे दब गया था. इसके बाद उसने वॉट्सऐप की मदद लेते हुए बचाने की अपील करते हुए वीडियो बनाया और उसे स्टेटस में लगा दिया. इसके साथ उसने अपनी लोकेशन भी शेयर की.
कैसे फंस गया था छात्र?
छात्र और उसकी मां ने पहले झटके से बच गए थे लेकिन जैसे जब वो अपनी बिल्डिंग में जा रहे थे तो दूसरे झटके की वजह से बिल्डिंग गिर गई. हालांकि, मलबे में दब जाने की वजह से उसकी जान बच गई. इसके बाद बोरान कुबत ने मलबे से ही वीडियो मैसेज को वॉट्सऐप पर रिकॉर्ड किया और उसे स्टेटस में लगाकर कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर दिया.
स्टेटस में उसने लिखा जिसे भी ये मैसेज मिले कृपया उसकी मदद करें. Anadolu Agency ने बताया कि इस वीडियो की वजह से रेस्क्यू टीम को उसे खोजने में आसानी हुई और उसकी जान बचाई गई. छात्र ने बताया कि मलबे में फंसने के बाद उसे याद आया कि वो अपनी और मां की जान बचाने की अपील वॉट्सऐप स्टेटस के जरिए कर सकता है.
लोकेशन खोजने में मिली मदद
वॉट्सऐप पर उसने अपने लोकेशन को भी शेयर किया. इससे रेस्क्यू टीम को उसे और उसकी मां को खोजने में काफी मदद मिली. हालांकि, उसने बताया कि परिवार के दूसरे लोग भी मलबे में दबे हुए हैं जिसको बचाने के लिए रेस्क्यू टीम लगातार काम कर रही है.
आपको बता दें कि हाल ही में तुर्की में भूकंप की वजह से भारी तबाही मची है. इसमें हजारों लोगों की जान चली गई है. कई देशों ने तुर्की की मदद का ऐलान कर अपनी टीम को वहां भेजा है.