इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर कई तरह के स्कैम अब तक सामने आ चुके हैं. लोगों को फंसाने के लिए स्कैमर्स तरह-तरह की चाल चलते हैं. ऐसा ही एक नया स्कैम सामने आया है. WhatsApp पर चल रहे इस फिशिंग स्कैम का शिकार खास तौर पर वे लोग हैं, जो यूके में नौकरी चाहते हैं.
नए स्कैम में यूजर्स को फ्री वीजा का झांसा दिया जा रहा है. वॉट्सऐप स्कैम को UK सरकार का मैसेज बताकर सर्कुलेट किया जा रहा है. इस मैसेज के साथ एक फर्जी लिंक भी शेयर हो रही है.
दरअसल, वॉट्सऐप पर यूजर्स को एक मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि UK में 1,32,000 एडिशनल वर्कर की जरूरत है. ऐसे में सरकार 1,86,000 खाली पदों को भरने के लिए रिक्रूटमेंट कर रही है.
Malwarebytes की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर्स को यह मैसेज स्कैमर्स भेज रहे हैं. इस मैसेज के साथ वह फ्री वीजा और दूसरे बेनिफिट्स का भी लालच दे रहे हैं. खासकर उन लोगों को जो यूनाइटेड किंगडम में शिफ्ट होना चाहते हैं.
इस फ्रॉड मैसेज के साथ एक लिंक भी मौजूद है, जिस पर क्लिक करने से यूजर्स एक फर्जी डोमेन पर पहुंचते हैं. इस वेबसाइट को UK वीजा और इमिग्रेशन वेबसाइट जैसा ही लुक दिया गया है.
लोगों को यहां पर मौजूद हजारों नौकरियों पर अप्लाई करने के लिए कहा जा रहा है. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आए, तो उस पर क्लिक ना करें.
वॉट्सऐप पर स्कैम कोई नई बात नहीं है. पहले भी कई ऐसे मामले देखने को मिल चुके हैं, जहां लोग किसी स्कैम का शिकार हुए हैं. लोग ना सिर्फ इस तरह के झांसों में फंसे हैं, बल्कि पैसे तक गंवा दिए हैं.
चूंकि वॉट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है, इसलिए फ्रॉडस्टर्स को ट्रैक कर पाना मुश्किल है. इस तरह के स्कैम से बचने का सबसे आसान तरीका, इन्हें इग्नोर करना है.
कुछ वक्त पहले ही वॉट्सऐप पर KBC लॉटरी के नाम पर लोगों को ठगने के लिए मैसेज आ रहे थे. इस मैसेज में यूजर्स को 25 लाख की लॉटरी जीतने का झांसा दिया जा रहा था. स्कैमर्स ना सिर्फ मैसेज बल्कि एक वॉयस नोट भी भेज रहे थे, जिसमें लॉटरी के नाम पर लोगों को फंसाने की पूरी कोशिश की गई थी.