scorecardresearch
 

WhatsApp पर चल रहा स्कैम, फ्री UK Visa और नौकरी ने नाम पर लगेगा चूना, ना करें ये गलती

WhatsApp Scam: क्या आप भी यूके में सेटल होना चाहते हैं? लोगों की इस ख्वाहिश का फायाद उठाकर स्कैमर्स उन्हें ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए फ्रॉडस्टर्स ने WhatsApp का सहारा लिया है. वॉट्सऐप पर UK Visa और नौकरी को लेकर एक फर्जी मैसेज आ रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
WhatsApp Scam: इस तरह से लोगों को फंसा रहे फ्रॉड्स
WhatsApp Scam: इस तरह से लोगों को फंसा रहे फ्रॉड्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UK Visa और नौकरी के नाम पर चल रहा स्कैम
  • WhatsApp पर आ रहा फर्जी मैसेज
  • स्कैमर्स ने फर्जी वेबसाइट भी बनाई है

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर कई तरह के स्कैम अब तक सामने आ चुके हैं. लोगों को फंसाने के लिए स्कैमर्स तरह-तरह की चाल चलते हैं. ऐसा ही एक नया स्कैम सामने आया है. WhatsApp पर चल रहे इस फिशिंग स्कैम का शिकार खास तौर पर वे लोग हैं, जो यूके में नौकरी चाहते हैं.

Advertisement

नए स्कैम में यूजर्स को फ्री वीजा का झांसा दिया जा रहा है. वॉट्सऐप स्कैम को UK सरकार का मैसेज बताकर सर्कुलेट किया जा रहा है. इस मैसेज के साथ एक फर्जी लिंक भी शेयर हो रही है.

क्या है नया स्कैम?

दरअसल, वॉट्सऐप पर यूजर्स को एक मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि UK में 1,32,000 एडिशनल वर्कर की जरूरत है. ऐसे में सरकार 1,86,000 खाली पदों को भरने के लिए रिक्रूटमेंट कर रही है.

Malwarebytes की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर्स को यह मैसेज स्कैमर्स भेज रहे हैं. इस मैसेज के साथ वह फ्री वीजा और दूसरे बेनिफिट्स का भी लालच दे रहे हैं. खासकर उन लोगों को जो यूनाइटेड किंगडम में शिफ्ट होना चाहते हैं. 

इस फ्रॉड मैसेज के साथ एक लिंक भी मौजूद है, जिस पर क्लिक करने से यूजर्स एक फर्जी डोमेन पर पहुंचते हैं. इस वेबसाइट को UK वीजा और इमिग्रेशन वेबसाइट जैसा ही लुक दिया गया है.

Advertisement

लोगों को यहां पर मौजूद हजारों नौकरियों पर अप्लाई करने के लिए कहा जा रहा है. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आए, तो उस पर क्लिक ना करें. 

WhatsApp Scam से कैसे बचे 

वॉट्सऐप पर स्कैम कोई नई बात नहीं है. पहले भी कई ऐसे मामले देखने को मिल चुके हैं, जहां लोग किसी स्कैम का शिकार हुए हैं. लोग ना सिर्फ इस तरह के झांसों में फंसे हैं, बल्कि पैसे तक गंवा दिए हैं.

चूंकि वॉट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है, इसलिए फ्रॉडस्टर्स को ट्रैक कर पाना मुश्किल है. इस तरह के स्कैम से बचने का सबसे आसान तरीका, इन्हें इग्नोर करना है. 

कुछ वक्त पहले ही वॉट्सऐप पर KBC लॉटरी के नाम पर लोगों को ठगने के लिए मैसेज आ रहे थे. इस मैसेज में यूजर्स को 25 लाख की लॉटरी जीतने का झांसा दिया जा रहा था. स्कैमर्स ना सिर्फ मैसेज बल्कि एक वॉयस नोट भी भेज रहे थे, जिसमें लॉटरी के नाम पर लोगों को फंसाने की पूरी कोशिश की गई थी.

Advertisement
Advertisement