scorecardresearch
 

WhatsApp में खामी खोजने पर इस लड़की को मिला था सवा लाख का इनाम, ऐसे आप भी कमा सकते हैं

WhatsApp में बग का पता लगाने पर एक भारतीय लड़की को कंपनी ने लगभग सवा लाख रुपये का इनाम दिया था. इस तरह आप भी खामी का पता लगाकर कंपनी से इनाम पा सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी के Bounty Program में हिस्सा लेना होगा. यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स आपको बता रहे हैं.

Advertisement
X
WhatsApp
WhatsApp

हाल ही में WhatsApp में खामी खोजने पर जयपुर की एक लड़की को कंपनी ने इनाम दिया था. ये इनाम Bounty प्रोग्राम का हिस्सा था. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर Monika Agarwal ने WhatsApp के लास्ट सीन फीचर में खामी का पता लगाया था. 

Advertisement

इस खामी की वजह से लास्ट सीन फीचर में My Contacts Except ऑप्शन सेट होने के बाद भी रिसीवर को यूजर का लास्ट सीन दिखाई देता था. इसका पता चलते ही मोनिका ने इसको सबसे पहले Facebook (अब Meta) को रिपोर्ट किया. 

इसको उन्होंने Meta Whitehat  प्रोग्राम के जरिए रिपोर्ट किया. टेक और दूसरी कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर या वेबसाइट में खामी का पता लगाकर रिपोर्ट करने वाले को बाउंटी या इनाम देती रहती हैं. बाउंटी प्रोग्राम का हिस्सा बन कर आप भी कंपनी से इनाम जीत सकते हैं.

बाउंटी प्रोग्राम में लेना होगा हिस्सा

फेसबुक या इसके प्रोडक्ट्स में खामी खोज कर इनाम जीतने के लिए आपको इसके बाउंटी प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा. इसका तरीका हम यहां पर बता रहे हैं. आपको इसकी जानकारी कंपनी को Meta Whitehat  के जरिए देनी होगी. इसके लिए आप https://www.facebook.com/whitehat पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. यहां आप सीधे यहां पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं. 

Advertisement

वेबसाइट के अनुसार, स्पैम या सोशल टेकनीक की जानकारी देने पर आपको बाउंटी नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट्स जो मेटा के साथ इंटीग्रेट है, उनमें सिक्योरिटी इशू होने पर भी आपको इनाम नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा भी दूसरे कारण है जिसका पता लगाने पर आपको बाउंटी नहीं दी जाएगी. इसके बारे में आप वेबसाइट्स पर डिटेल्स में बढ़ सकते हैं. 

बग्स को कर सकते हैं रिपोर्ट

वेबसाइट पर बताया गया है कि आप Facebook, Messenger, Instagram, WhatsApp और दूसरे कंपनी ने जुड़े प्रोडक्ट्स में सिक्योरिटी बग को रिपोर्ट कर सकते हैं. वेबसाइट पर साफ-साफ लिखा है कि वैसे थर्ड पार्टी ऐप्स या वेबसाइट्स जिन पर मेटा का कंट्रोल नहीं है उनको लेकर रिपोर्ट नहीं की जा सकती है. 

बाउंटी प्रोग्राम से सिक्योरिटी इशू रिपोर्ट करने पर इनाम का राशि इस बात पर डिपेंड करेगी कि आपके रिपोर्ट किए गए बग कितने ज्यादा सीरियस है. अगर सिक्योरिटी इशू ज्यादा सीरियस नहीं है तो आपके इनाम की राशि कम होगी. इस तरह आप बग के बारे में कंपनी को रिपोर्ट करके पैसे कमा सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement