scorecardresearch
 

WhatsApp से अब नहीं लीक होंगे फोटो-वीडियो, जारी हुआ ये नया फीचर

WhatsApp ने गूगल ड्राइव और iCloud पर स्टोर किए गए बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को रोल आउट करना शुरू कर दिया. कंपनी पिछले कुछ महीनों से इसकी टेस्टिंग कर रही थी.

Advertisement
X
WhatsApp
WhatsApp
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS के लिए जारी किया जाएगा
  • क्लाउड बैकअप्स भी एन्क्रिप्टेड होने के बाद लीक का खतरा नहीं रहेगा

WhatsApp ने गूगल ड्राइव और iCloud पर स्टोर किए गए बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को रोल आउट करना शुरू कर दिया. कंपनी पिछले कुछ महीनों से इसकी टेस्टिंग कर रही थी. पिछले महीने वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड क्लाउड बैकअप्स रोलआउट करने की घोषणा की थी. इस नए फीचर के आने से अब यूजर का डेटा क्लाउड बैकअप में भी सेफ रहेगा यानी एन्क्रिप्टेड रहेगा. साथ ही ये बैकअप में स्टोर किए गए चैट हिस्ट्री को भी प्रोटेक्ट करेगा.

Advertisement

फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग ने अपने पेज पर एक पेज के जरिए क्लाउड बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन रोलआउट किए जाने की जानकारी दी. इस फीचर को ग्लोबली एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए धीरे-धीरे जारी जारी किया जाएगा. इस फीचर से क्लाउड में स्टोर किए गए बैकअप डेटा को प्रोटेक्शन का एडिशनल लेयर मिलेगा.

WhatsApp साल 2016 से प्लेटफॉर्म पर भेजे जा रहे मैसेजेस के लिए बाय डिफॉल्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन उपलब्ध कर रहा है. वॉट्सऐप यूजर्स को इसी एन्क्रिप्शन लेवल की जरूरत चैट हिस्ट्री और क्लाउड में बैकअप होने वाले दूसरे कंटेंट के लिए भी हो रही थी. इसलिए क्लाउड बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जारी किया गया.

आपको बता दें वॉट्सऐप चैट्स बैकअप एन्क्रिप्टेड ना होने की वजह से क्लाउड से लोगों के चैट्स और पर्सनल फोटोज पहले लीक होते रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई सेलेब्स इसका शिका हुए हैं. हालांकि, अब क्लाउड बैकअप्स भी एन्क्रिप्टेड होने के बाद लीक का खतरा नहीं रहेगा.  

Advertisement

कंपनी ने कहा कि अगर कोई यूजर अपनी चैट हिस्ट्री को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ बैकअप करेगा. तो इसे केवल वो ही एक्सेस कर सकेगा. यूजर के अलावा उनका बैकअप कोई भी अनलॉक नहीं कर पाएगा. खुद वॉट्सऐप भी कोई डेटा एक्सेस नहीं कर सकेगा और ना ही Apple जैसा कोई बैकअप सर्विस प्रोवाइडर बैकअप डेटा को देख सकेगा.

 

Advertisement
Advertisement