scorecardresearch
 

यूजर्स की प्राइवेसी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता, नई पॉलिसी की चिंताओं पर WhatsApp ने सरकार को दिया जवाब

व्हाट्सएप ने कहा कि वह आने वाले कुछ सप्ताहों में व्हाट्सएप की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं करेगा. बता दें व्हाट्सएप का ये जवाब तब आया है जब हाल में ही केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने फेसबुक को पत्र लिखकर नई प्राइवेसी पॉलिसी को वापस लेने को कहा था.

Advertisement
X
व्हाट्सएप का सरकार को जवाब
व्हाट्सएप का सरकार को जवाब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व्हाट्सएप का सरकार को जवाब
  • यूजर्स की निजता का ख्याल सर्वोच्च प्राथमिकता
  • व्हाट्सएप की नई पॉलिसी से निजता की चिंता

पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने यूजर्स की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सरकार की चिंताओं पर जवाब दिया है. व्हाट्सएप ने कहा है कि यूजर्स की निजता और गोपनीयता की रक्षा करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सोमवार को व्हाट्सएप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को जवाब दिया है. व्हाट्सएप ने कहा कि हाल के अपडेट से लोगों की व्यक्तिगत मैसेज की निजता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

व्हाट्सएप ने कहा कि वह आने वाले कुछ सप्ताहों में व्हाट्सएप की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं करेगा. बता दें व्हाट्सएप का ये जवाब तब आया है जब हाल में ही केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने फेसबुक को पत्र लिखकर नई प्राइवेसी पॉलिसी को वापस लेने को कहा था. बता दें कि व्हाट्सएप फेसबुक की है. 

सरकार ने ये पत्र 18 मई को लिखा था और जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया था. 

सरकार को जवाब देने के बाद व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा, "हमने सरकार को जवाब दे दिया है और बताया है कि यूजर्स की निजता की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."

WhatsApp OTP स्कैम: अकाउंट सेफ रखने के लिए आ रहा है नया फीचर

व्हाट्सएप ने कहा कि हाल का अपडेट यूजर्स के संदेशों की निजता को प्रभावित नहीं करता है.  इसका उद्देश्य लोगों को ये बताना है कि अगर वे चाहते हैं तो बिजनेस के साथ किस तरह से संवाद कर सकते हैं. 

Advertisement

व्हाट्सएप ने कहा कि हम यूजर्स को समय समय पर अपडेट के बारे में याद दिलाते रहेंगे. साथ ही अगर कोई यूजर फेसबुक से सपोर्ट पाने वाले बिजनेस के साथ कम्यूनिकेट करना चाहता है तो हम उन्हें अपने स्पेशल फीचर्स के बारे में बताते रहेंगे. 

हमें उम्मीद है कि इससे यूजर्स को एक विकल्प मिलेगा कि क्या वे एक खास बिजनेस के साथ संवाद करना चाहते हैं या नहीं. हम लोग इस नीति का तब तक पालन करेंगे जब तक पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन लॉ (Personal data protection law) अस्तित्व में नहीं आ जाता है. आगे की कार्रवाई के लिए व्हाट्सएप इस कानून के बनने का इंतजार करेगा.
 

 

Advertisement
Advertisement