scorecardresearch
 

WhatsApp Update: बदल रहा है वॉट्सऐप, अब नहीं चलेगी मनमानी, आपके कंट्रोल में होगा बहुत कुछ

WhatsApp Update: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर जल्द ही कई नए फीचर्स मिलेंगे. इन फीचर्स की वजह से आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी मजबूत होगी. कम से कम वॉट्सऐप पर तो आपको बेहतर प्राइवेसी मिलेगी. ऐप पर तीन नए फीचर्स आने वाले हैं, जिसमें एक स्क्रीनशॉट से जुड़ा है. दूसरा ग्रुप लीव करने और तीसरा ऑनलाइन स्टेटस को लेकर है. पिछले कुछ वक्त में वॉट्सऐप ने यूजर्स की प्राइवेसी पर काफी काम किया है. आइए जानते हैं लेटेस्ट फीचर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
WhatsApp पर आपके कंट्रोल में होगा बहुत कुछ
WhatsApp पर आपके कंट्रोल में होगा बहुत कुछ

WhatsApp साल 2021 में अपने प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में रहा. ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी पर खूब बवाल हुआ और आखिर में कंपनी को इसे टालना पड़ा. साल 2022 में कंपनी ने प्राइवेसी पॉलिसी पर तो कुछ नहीं किया, लेकिन प्राइवेसी फीचर्स की भरमार कर दी है. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लिए भारत सबसे बड़ा मार्केट है. 

Advertisement

भारतीय बाजार में 40 करोड़ से ज्यादा वॉट्सऐप यूजर्स हैं. ऐप लगातार नए-नए फीचर्स लोगों की प्राइवेसी के लिए लेकर आ रहा है. कभी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से शुरू हुआ प्राइवेसी का सफर अब स्क्रीनशॉट ब्लॉक तक पहुंच गया है.

वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta है और Mark Zuckerberg ने हाल में ही इसके कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है. यह अभी रोलआउट तो नहीं हुए हैं, लेकिन कंपनी इनकी कैपेनिंग खूब कर रही है.

तीन नए फीचर्स हुए इंट्रोड्यूश  

इन फीचर्स की बदौलत आप अपनी प्राइवेसी को और मजबूत कर सकेंगे. ऐप पर तीन नए प्राइवेसी फीचर्स आने वाले हैं. इसमें लीव ग्रुप साइलेंटली, ऑनलाइन स्टेटस हाइड और स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग शामिल हैं.

इससे पहले WhatsApp पर DP हाइड को लेकर भी फीचर जोड़ा जा चुका है. आइए जानते हैं वॉट्सऐप के नए फीचर्स की डिटेल्स. सबसे पहले बात करते हैं WhatsApp के Leave Groups Silently फीचर की. 

Advertisement

Leave Groups Silently 

वॉट्सऐप यूजर्स जल्द ही किसी ग्रुप को चुपके से छोड़ सकेंगे. अभी तक किसी यूजर के ग्रुप एक्जीट करने पर सभी ग्रुप मेंबर्स को इसका मैसेज जाता है, लेकिन इस फीचर के बाद सिर्फ एडमिन को ही किसी मेंबर के ग्रुप छोड़ने की जानकारी मिलेगी.

इसके साथ ही आपको ग्रुप मेंबर्स की हिस्ट्री भी मिलेगी. इस फीचर के बदौलत आपको ये पता चल सकेगा कि किसने ग्रुप को कब छोड़ा है. हालांकि, यह जानकारी सिर्फ लेटेस्ट 60 मेंबर्स की हिस्ट्री तक सीमित होगी. 

ऑनलाइन स्टेटस हाइड 

लास्ट सीन और DP हाइड का ऑप्शन जुड़ने के बाद अब आप वॉट्सऐप पर अपने Online स्टेटस को भी हाइड कर सकते हैं. यानी आप कब ऑनलाइन हैं और कब नहीं, इसकी जानकारी किसी को नहीं मिलेगी. इस फीचर का लोगों को लंबे वक्त से इंतजार था. इसकी मदद से आप अपनी ऑनलाइन मौजूदगी को प्राइवेट कर सकते हैं. 

स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग 

कुछ वक्त पहले वॉट्सऐप पर View Once फीचर आया था. इस फीचर की मदद से आपकी भेजी फोटो को यूजर एक बार ही देख सकता है. मगर कुछ लोग इन फोटोज का स्क्रीनशॉट ले लेते हैं, जिससे View Once फीचर का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

वॉट्सऐप ने इस दिक्कत को दूर करने के लिए नया फीचर इंट्रोड्यूश किया है. इसकी वजह View Once मोड में भेजी गई फोटोज का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा. 

Advertisement
Advertisement