scorecardresearch
 

WhatsApp पर आने वाले हैं कमाल के फीचर्स, Online स्टेटस हाइड के बाद अब मिलेगा साइड बार

WhatsApp Beta Update: वॉट्सऐप के बीटा वर्जन के बारे में तो आपने सुना ही होगा. इस पर आपको स्टेबल वर्जन के पहले कई फीचर्स मिलते हैं. हाल में ही इस पर कई नए फीचर्स जोड़ गए हैं. अब ऐप के विंडोज वर्जन पर दो नए फीचर्स आए हैं. इसमें आपको नया साइड बार और WhatsApp Status पर रिप्लाई का ऑप्शन मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
WhatsApp के बीटा वर्जन में स्पॉट हुए हैं दो नए फीचर्स
WhatsApp के बीटा वर्जन में स्पॉट हुए हैं दो नए फीचर्स

WhatsApp यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. इन फीचर्स को स्टेबल वर्जन पर अपलोड करने से पहले कंपनी Beta वर्जन पर ट्राई करती है. हाल में ही WhatsApp Group के एक फीचर को स्पॉट किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स ग्रुप में 1024 लोगों को ऐड कर सकेंगे.

Advertisement

ऐसे कुछ नए फीचर्स और हैं, जो जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर आ सकते हैं. पिछले हफ्ते WhatsApp ने विंडोज यूजर के लिए नया बीटा वर्जन जारी किया है. बीटा वर्जन 2.2240.1.0 पर कुछ नए फीचर्स स्पॉट किए गए हैं.

इन फीचर्स की डिटेल्स WABetainfo ने शेयर की है. लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को ऐप साइडबार नजर आ रहा है. इसके अलावा यूजर्स को स्टेटस रिप्लाई का भी ऑप्शन मिल रहा है. 

क्या है स्टेटस रिप्लाई का फीचर?

स्टेटस रिप्लाई का फीचर पहले से ही यूजर्स को मोबाइल ऐप पर मिलता है. हालांकि, साइड बार का फीचर नया है. बीटा वर्जन में मिल रहे दोनों फीचर्स की बात करें तो एंड्रॉयड और iOS की तरह ही यूजर्स डेस्कटॉप पर भी किसी स्टोरी पर रिप्लाई कर सकेंगे. वहीं दूसरे फीचर की बात करें तो वो साइड बार है. 

Advertisement
WhatsApp Beta Features

साइड बार से बदल जाएगा लुक

डेस्कटॉप ऐप पर यूजर्स को ये फीचर मिल रहा है. साइड बार की मदद से यूजर्स को चैट और स्टेटस का ऑप्शन आसानी से मिलता है. इसकी मदद से दोनों ऑप्शन में स्विच करना भी आसान होता है. ये फीचर लेटेस्ट बीटा वर्जन पर ही मिल रहा है. दोनों ही फीचर्स स्टेबल वर्जन पर कब तक आएंगे, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.

WhatsApp Beta Features

कई अन्य फीचर्स भी जल्द आ सकते हैं

वहीं मोबाइल ऐप पर भी कई नए फीचर्स आने वाले हैं. बीटा वर्जन में यूजर्स को वॉट्सऐप ग्रुप में अब 1024 यूजर्स को जोड़ने का ऑप्शन मिल रहा है. इसके साथ ही View Once मोड में भेजी गई फोटोज का कोई स्क्रीन शॉट नहीं ले पाएगा. WhatsApp ने हाल में ही ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने का ऑप्शन स्टेबल वर्जन में जोड़ा है.

Advertisement
Advertisement