scorecardresearch
 

WhatsApp पर ब्लू टिक से ऐसे बचें, आपने मैसेज पढ़ा या नहीं, कोई नहीं जान पाएगा

How To Read Girlfriend Message Secretly: WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. आज हम आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके बाद आप अपने दोस्त या गर्लफ्रेंड आदि के मैसेज को सीक्रेटली पढ़ सकते हैं. दरअसल, मैसेज पढ़ने के बाद सेंडर के पास उसकी रीड रिपोर्ट डबल ब्लू टिक के रूप में चली जाती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
WhatsApp की जानते हैं ये सीक्रेट ट्रिक.
WhatsApp की जानते हैं ये सीक्रेट ट्रिक.

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है, टीनएजर्स से लेकर बुजुर्ग तक, इस ऐप का यूज़ करते हैं. सिंपल से यूजर इंटरफेस के साथ आने वाले इस ऐप में ढेरों फीचर्स मौजूद हैं.

Advertisement

आज हम आपको इस प्लेटफॉर्म का एक खास फीचर बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप आसानी से अपने दोस्तों या फिर गर्लफ्रेंड के मैसेज पढ़ सकते हैं. 

WhatsApp में हैं कई खास फीचर

दरअसल, WhatsApp पर मैसेज पढ़ने के बाद मैसेज सेंड करने वाले के पास रीड रिपोर्ट डबल ब्लू टिक के रूप में चली जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स ओपेन किए बिना पूरा  मैसेज पढ़ सकेंगे. 

ये भी पढ़ेंः सिर्फ चैटिंग या कॉलिंग ही नहीं, DL, PAN कार्ड और बहुत से काम में यूज होता है WhatsApp 

Widgets ऑप्शन का यूज़ करें

दरअसल, स्मार्टफोन में Widgets का ऑप्शन है, जिसकी मदद से आप वॉट्सऐप मैसेज के ओपेन किए बिना पूरा का पूरा मैसेज पढ़ सकेंगे. ऐसा करके सामने वाले तक रीड रिपोर्ट नहीं जाएगी. 

Advertisement

आसान है Widgets लगाना

स्मार्टफोन पर Widgets लगाना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को ब्लैंक जगह पर होम स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर नीचे की तरफ विजेट्स का ऑप्शन नजर आएगा. 

ये भी पढ़ेंः आप भी बना सकते हैं WhatsApp Channel, बन सकता है कमाई का जरिया

फॉलो करें ये प्रोसेस 

इसके बाद फोन स्क्रीन पर स्क्रॉल करके नीचे की तरफ जाएं, जब तक स्क्रीन पर तीन WhatsApp Widgets नज़र नहीं आते. इसके बाद दूसरे नंबर को ऑप्शन को ड्रैग करें और होमस्क्रीन पर नजर आए. बेस्ट रिजल्ट के लिए 4×4 साइज को चुनें. इस Widgets  पर यूजर्स आसानी से मैसेज को क्लिक किए बिना पूरा मैसेज पढ़ सकते हैं. ऐसे में मैसेज की रीड रिपोर्ट सामने वाले तक नहीं पहुंचेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement