scorecardresearch
 

WhatsApp में जुड़ने जा रहा नया फीचर, Insta पर खुद अपडेट होगा Status, यहां जानें कैसे काम करेगा

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को WhatsApp Status को ऑटोमैटिक इंस्टाग्राम पर शेयर करने की सुविधा देगा. वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि कंपनी ने एक नया अपडेट रोलआउट किया है, जो Google Play Beta Program के तहत मिलेगा. आइए इस फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
WhatsApp पर आ रहा नया फीचर. (Photo: unsplash.com)
WhatsApp पर आ रहा नया फीचर. (Photo: unsplash.com)

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को WhatsApp Status को इंस्टाग्राम पर शेयर करने की सुविधा देगा. सोशल मीडिया जगत की बड़ी कंपनी Meta के पास बहुत से प्लेटफॉर्म हैं. कुछ प्लेटफॉर्म में इंटर कनेक्टेड फीचर है. उदाहरण के तौर पर देखें तो इंस्टाग्राम का कनेक्शन Threads से है. फेसबुक का कनेक्शन Messenger है. 

Advertisement

Mark Zuckerberg के स्वामित्व वाली यह कंपनी अब फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp से कनेक्ट करने का प्लान बना रही है. वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि कंपनी ने एक नया अपडेट रोलआउट किया है, जो  Google Play Beta Program के तहत मिलेगा. 

ये भी पढ़ेंः WhatsApp का नया फीचर, यूजरनेम से खोजना होगा आसान, नंबर रहेगा हाइड

तैयार हो रहा है नया फीचर 

इस लेटेस्ट अपडेट से पता चलता है कि कंपनी एक ऑप्शनल फीचर को डेवलप कर रही है. इस अपकमिंग फीचर की मदद से वॉट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स अपना स्टेट्स, इंस्टाग्राम पर भी अपडेट कर सकेंगे. 

रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp एक और फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स को ऑप्शनल फीचर मिलेगा. इसमें यूजर्स अपने वॉट्सऐप स्टेट्स अपडेट को ऑटोमैटिक Facebook Story पर शेयर कर सकेगा. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी एक स्टेटस को कई प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की सुविधा दे सकती है. यूजर्स को टाइम सेविंग में मदद मिलेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः जिसे चाहेंगे सिर्फ उसे ही दिखेगी WhatsApp DP, करनी होगी ये छोटी सेटिंग

कैसे काम करेगा ये फीचर?

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट्स को भी शेयर किया है, जिसमें एक ऑप्शन दिखाया है. यह ऑप्शन यूजर्स को दूसरे प्लेटफॉर्म पर स्टेटस शेयर करने का फीचर देगा. साथ ही वॉट्सऐप शेयरिंग फीचर को और बेहतर करने जा रहा है, जो इंस्टाग्राम के साथ कंपेटेबल होगा. इसका अपडेट जल्द ही जारी किया जा सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement