scorecardresearch
 

इस साल खत्म हो जाएगी WhatsApp की ये मुफ्त सर्विस? हर महीने खर्च होंगे 130 रुपये

WhatsApp यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर है. इस साल से यूजर्स को एक मुफ्त में मिलने वाली सर्विस खत्म हो सकती है. इसको लेकर गूगल पहले ही संकेत दे चुका है. दरअसल, WhatsApp पर अधिकतर यूजर्स अपनी चैट का बैकअप क्लाउड स्टोरेज पर सेव करते हैं, जो एकदम फ्री है. अब यह सर्विस इस साल से फ्री नहीं रहेगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
WhatsApp में फ्री नहीं रहेगी ये सर्विस.
WhatsApp में फ्री नहीं रहेगी ये सर्विस.

WhatsApp पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप है. करोड़ों यूजर्स इस ऐप पर डेली एक दूसरों को मैसेज करते हैं. अधिकतर यूजर्स फ्री में अपनी चैट, फोटो और वीडियो को बैकअप में रूप को गूगल पर बैकअप के रूप में रखते हैं. अब यह बैकअप की सर्विस ज्यादा दिन तक फ्री नहीं रहेगी. इसके लिए यूजर्स चार्जेस तक देने पड़ सकते हैं. 

Advertisement

दरअसल, साल 2023 के आखिर में गूगल ने अपने सपोर्ट पर एक जानकारी शेयर की थी. उसमें कहा था कि WhatsApp में जल्द ही एक बदलाव नजर आएगा. इस बदलाव के बाद यूजर्स गूगल ड्राइव पर मुफ्त में अनलिमिटेड चैट्स को सेव नहीं कर पाएंगे. स्पेस भरने के बाद यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज के लिए पेमेंट करनी होगी या फिर अपने डेटा को डिलीट करना होगा. इसको लेकर वॉट्सऐप ने भी तैयारी कर ली है. 

फ्री मिलती है 15GB क्लाउड स्टोरेज  

Google Drive पर यूजर्स को फ्री 15GB क्लाउड डेटा एक्सेस करने को मिलता है. मौजूदा समय में,  वॉट्सऐप यूजर्स चाहें जितना भी बैकअप तैयार कर लें, उसकी वजह से 15GB फ्री डेटा पर कोई डेंट नहीं आता है. यह नियम इस साल से बदल जाएगा. हालांकि बदलाव की कोई तारीख तय नहीं की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः WhatsApp में आ रहे कमाल के फीचर, 2024 में मिलेंगे यूजरनेम से AI Bots तक कई ऑप्शन 

अब 15GB क्लाउड स्टोरेज में होगी काउटिंग 

दरअसल, अगर वॉट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स ज्यादा बैकअप को क्लाउड स्टोरेज में सेव करते हैं, तो वह 15GB डेटा में काउंट होगा. ऐसे में यूजर्स अपनी चैट बैकअप को स्मार्ट तरीके से हैंडल करना होगा और गैर जरूरी कंटेंट को डिलीट भी करना होगा. 

ये भी पढ़ेंः Samsung ने सस्ता किया 5G फोन, इतने हजार की होगी बचत, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा 

एडिशनल स्टोरेज के लिए करनी होगी पेमेंट 

दरअसल, गूगल ड्राइव का एक्स्ट्रा क्लाउड स्टोरेज एक्सेस करने के लिए पेमेंट करनी पड़ती है. इसके लिए गूगल वन प्लान है. इसमें यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक, स्टोरेज का चुनाव कर सकते हैं. यहां मंथली और एनुअल प्लान हैं. दोनों ही कैटेगरी में तीन-तीन प्लान मौजूद हैं. मंथली बेसिक प्लान में 100GB डेटा मिलता है. इसमें यूजर्स को 35 रुपये प्रति महीना देगा, जो तीन महीने के लिए. उसके बाद 130 रुपये प्रति महीना देना होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement