WhatsApp नए-नए एक्सपेरिमेंट करता रहता है. यूजर्स को इससे नया एक्सपीरिएंस भी मिलता है. अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp व्यू वंस फीचर में बदलाव करने वाला है. ये बदलाव सेलेक्टेड यूजर्स के लिए किए जा रहे हैं.
WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स व्यू वंस वाले मैसेज को डेस्कटॉप पर ओपन नहीं कर सकते हैं. व्यू वंस फीचर का इस्तेमाल करके डेस्कटॉप यूजर्स मैसेज सेंड भी नहीं कर सकते हैं. हालांकि, ये फीचर फिलहाल बीटा टेस्टर के लिए ही उपलब्ध करवाया जा रहा है. नॉर्मल यूजर फिलहाल इसको एक्सेस कर सकते हैं.
लेकिन, अगर इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है मतलब आने वाले समय इस फीचर को ज्यादा ऑडियंस के लिए जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि इस फीचर से भेजे गए फोटो या वीडियो को केवल एक बार ही देखा जा सकता है.
अभी स्क्रीनशॉट से सेव हो सकते हैं फाइल्स
लेकिन, स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्ड करके आप मीडिया फाइल को सेव करके रख सकते हैं. हालांकि, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी जल्द इसको ब्लॉक करने पर काम कर रही है. यानी व्यू वंस फीचर से भेजे गए फोटो या वीडियो का स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है.
ये फीचर कब तक जारी किया जाएगा ये साफ नहीं है. Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल कंपनी अभी डेस्कटॉप पर व्यू वंस फीचर को बंद करने पर काम कर रही है. यानी यूजर व्यू वंस वाले इमेज और वीडियो को डेस्कटॉप पर एक्सेस नहीं कर सकते हैं.
अब इसे सभी यूजर्स के लिए कब तक जारी किया जाएगा, ये देखने वाली बात होगी. लेकिन, माना जा रहा है कि कंपनी इसको इसलिए जारी कर रही है क्योंकि इससे यूजर्स डेस्कटॉप पर भी व्यू वंस वाले मीडिया फाइल का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे.