scorecardresearch
 

WhatsApp पर आया गजब का फीचर, अब Reels की तरह भेज पाएंगे Video Message, ऐसे करेगा काम

WhatsApp Video Message: वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार नए फीचर्स जोड़ता रहता है. इस प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग का एक नया तरीका जुड़ा है, जिसकी मदद से आप वीडियो मैसेज सेंड कर सकते हैं. WhatsApp का नया फीचर काफी हद तक उसी तरह से काम करेगा, जैसे ऑडियो मैसेजिंग का फीचर काम करता था. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
WhatsApp पर आया मैसेजिंग का नया फीचर
WhatsApp पर आया मैसेजिंग का नया फीचर

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी लगातार इस प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ती रहती है. इस प्लेटफॉर्म पर एक और नया फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से आप शॉर्ट वीडियो मैसेज सेंड कर पाएंगे. 

Advertisement

कंपनी ने इस फीचर को Video Message नाम दिया है. ये फीचर काफी हद तक ऑडियो मैसेज जैसा ही है, जिसकी मदद से आप इंस्टैंट रिप्लाई कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी टेक्स्ट या ऑडियो मैसेज के क्विक रिप्लाई के लिए वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

नए फीचर में क्या है खास?

WhatsApp का नया फीचर एक रियल टाइम वीडियो मैसेज सर्विस लेकर आता है, जिसकी मदद से आप 60 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं. कंपनी का दावा है कि ये मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं. इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है और अगले कुछ हफ्तों में ये सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. 

 

Meta CEO मार्क जकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर कर इस फीचर की जानकारी दी है. उन्होंने ये भी बताया है कि ये फीचर किस तरह से वॉट्सऐप पर काम करेगा. WhatsApp का नया फीचर रियल टाइम वॉयस मैसेजिंग की तरह ही काम करेगा.

Advertisement

कैसे करेगा काम?

आपको सबसे पहले किसी वॉट्सऐप चैट को ओपन करना होगा. यहां आपको टेक्स्ट बॉक्स के बगल में वीडियो रिकॉर्डर आइकन दिखेगा. वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आपको इस आइकन पर क्लिक करना होगा और 60 सेकेंड तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

कंपनी ने इस फीचर के बारे में बताते हुए एक ब्लॉग भी शेयर किया है. ये फीचर iOS और Android दोनों ही यूजर्स के लिए जारी किया गया है. इस फीचर के लिए आपको लेटेस्ट वॉट्सऐप वर्जन की जरूरत होगी.

कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट कर दिया है, जो अगले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. अगर आपको वॉट्सऐप अपडेट करने के बाद भी ये फीचर नहीं मिल रहा है, तो कुछ दिनों का इंतजार करना होगा. 

Advertisement
Advertisement