WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है, इस ऐप में ढेरों फीचर्स हैं, जो यूजर्स के लिए यूजफुल साबित होते हैं. अब एक नया फीचर आ रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट के भी इस पर काम कर सकेगा. इसमें यूजर्स फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और चैट आदि को सेंड कर सकेगा.
दरअसल, WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने डिटेल्स शेयर की है. रिपोर्ट में बताया है कि वॉट्सऐप में नया फीचर आ रहा है, जिसमें Bluetooth की मदद से करीबी डिवाइस के साथ डेटा शेयर किया जा सकेगा. ये डेटा फाइल शेयरिंग end-to-end encrypted फॉर्मेट में काम करेगा.
WABetaInfo की रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है. इसमें दिखाया है कि यह फीचर Google Android के Nearby फीचर की तरह काम करेगा. इसमें सर्चिंग का इंटरफेस भी दिखाया है, जो यूजर्स के लिए यूजफुल साबित होगा. रिपोर्ट में बताया कि मैसेजिंग ऐप एक फाइल शेयरिंग फीचर ला रहा है, जो आसपास मौजूद लोगों के साथ फोटो, वीडियो, टैक्स्ट आदि शेयर कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आ रहा नया फीचर, देख सकेंगे- कौन-कौन अभी आया ऑनलाइन?
WABetaInfo ने बताया कि उनका मानना है कि यह फाइल शेयरिंग फीचर यूजर्स के लिए दो बड़े फायदे देगा और फाइल शेयरिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर बनाएगा. यह फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी होगा, जो बड़ी-बड़ी फाइल्स को शेयर करना चाहते हैं. यह यूजर्स की इंटरनेट पर निर्भरता को भी कम करेगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आ रहा नया फीचर, देख सकेंगे- कौन-कौन अभी आया ऑनलाइन?
WhatsApp का ये अपकमिंग फीचर कब तक लॉन्च होगा, उसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई ऑफिशियल टाइमलाइन का जिक्र नहीं है. अभी यह टेस्टिंग स्टेज में है. आम लोगों के लिए अपडेट से पहले इसे बीटा वर्जन से गुजरना होगा.