scorecardresearch
 

WhatsApp पर की ये गलती तो नहीं कर पाएंगे मैसेज, आ रहा है नया फीचर

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स को स्पैम मैसेज से छुटकारा मिल सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp Restriction feature की मदद से स्पैम मैसेज भेजने वाले अकाउंट और चैनल्स को रेस्ट्रिक्ट कर दिया जाएगा, जिसकी वजह से वह नए चैट को ओपेन नहीं कर पाएंगे. अगर आप भी ये गलती करते हैं, तो आपका अकाउंट भी रेस्ट्रिक्ट हो सकता है.

Advertisement
X
WhatsApp में शामिल होने जा रहा नया फीचर.
WhatsApp में शामिल होने जा रहा नया फीचर.

Spam Calls और मैसेज से अगर आप भी परेशान हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए ढेरों ट्रिक्स और टिप्स खोजते हैं. आज हम आपको एक खास जानकारी देने जा रहे हैं. दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप एक नया फीचर ला रहा है, जो अकाउंट को रेस्ट्रिक्ट करने का काम करेगा और वे Spam मैसेज नहीं कर पाएंगे. 

Advertisement

दरअसल, WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने जानकारी दी कि मैसेजिंग ऐप एक एक फीचर पर काम कर रहा है, जो अकाउंट को रेस्ट्रिक्ट करने का काम करेगा. आने वाले समय में इसका अपडेट जारी किया जाएगा. 

WhatsApp का नया बीटा वर्जन

WhatsApp beta Android 2.24.10.5 अपडेट, Goole Plays Store पर मौजूद है. इससे नए फीचर्स का पता चला है कि WhatsApp एक नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जो अकाउंट रेस्ट्रिक्शन करेगा. इसके लिए Wabetainfo ने एक स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है. 

यह भी पढ़ें: 61 घंटे बाद चला सोनू सूद का WhatsApp, एक साथ आए 9 हजार से अधिक मैसेज

स्क्रीनशॉट्स में दिखाया, ऐसे काम करेगा फीचर  

ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट्स (Wabetainfo ने शेयर किया है) में आप देख सकते हैं कि रेस्ट्रिक्ट यूजर्स अकाउंट फीचर का एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है. रेस्ट्रिक्टेड होने के बाद यूजर्स नई चैट को स्टार्ट नहीं कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान वह मैसेज रिसीव कर सकते हैं और उसका रिप्लाई कर सकते हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आ रहा नया फीचर, मिलेगा Favorites बटन, सामने आ जाएंगी फेवरेट चैट और ग्रुप

WhatsApp का टूल करेगा अ़ॉटोमैटिक डिटेक्ट 

WhatsApp Abusive Spam को डिटेक्ट करने के लिए एक ऑटोमैटिक टूल्स का इस्तेमाल करता है. Abusive Spam के तहत बल्क मैसेज और कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन शामिल है. यह टूल्स ऑटोमैटिक काम करता है. ऐसे में यह फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जिन बिजनेस या चैनल्स के अकाउंट नियम तोड़ने की वजह से बंद हो जाते हैं. अकाउंट बंद होने से अच्छा है कि कुछ दिनों के लिए रेस्ट्रिक्शन लग जाए.  
 

Live TV

Advertisement
Advertisement