scorecardresearch
 

WhatsApp पर आ रहा नया फीचर, अब देखना ही पड़ेगा Status, नोटिफिकेशन से मिलेगी जानकारी

WhatsApp Status को लेकर एक नया फीचर आ रहा है. इसकी मदद से स्टेटस में किसी को टैग यानी मेंशन कर सकेंगे. इसके बाद जैसे ही WhatsApp Status को पोस्ट करेंगे, तो उस यूजर्स के पास नोटिफिकेशन चला जाएगा. यह अलर्ट अन्य नोटिफिकेशन की तरह ही होगा. ऐसे में जिस यूजर्स को मेंशन किया है, उसको WhatsApp Status देखना ही पड़ेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
WhatsApp Status के लिए आया नया फीचर.
WhatsApp Status के लिए आया नया फीचर.

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. दुनियाभर में इसके ढेरों यूजर्स हैं.  कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द ही कुछ नए फीचर्स को शामिल करने जा रही है, जो यूजर इंटरफेस के साथ-साथ कई यूजफुल फीचर्स देने जा रही है. ऐसा ही एक फीचर Status Notifications है. यह जानकारी Wabetainfo ने दी. 

Advertisement

WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने बताया है कि WhatsApp एक नया फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स स्टेटस नोटिफिकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे. यह अलर्ट अन्य नोटिफिकेशन की तरह ही जाएगा.

देखना ही पड़ेगा WhatsApp Status

WhatsApp के इस फीचर की मदद से यूजर्स को स्टेटस के दौरान मेंशन का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर की मदद से जिसकी मेंशन या टैग करेंगे, उस यूजर्स के पास स्टेटस का नोटिफिकेशन चला जाएगा, जिसके बाद उसे WhatsApp Status देखना ही होगा. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp और Instagram की सर्विस हुई ठीक, एक महीने में दूसरी बार आई थी दिक्कत

स्क्रीनशॉट्स भी आया सामने 

Wabetainfo की तरफ से एक स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया गया है, जिसमें स्टेटस नोटिफिकेशन के बारे में बताया गया है. यह नोटिफिकेशन WhatsApp के अन्य नोटिफिकेशन की तरह ही होगा. यह फीचर WhatsApp beta Android 2.24.8.13 में नजर आया है. स्टेबल वर्जन में यह अपडेट कब तक आएगा, उसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने जारी किया अपडेट, पूरी तरह से बदल गया है लुक, मिलेंगे नए फीचर्स

अब WhatsApp Status मिस नहीं होगा 

WhatsApp Status को आमतौर पर सभी यूजर्स देख सकते हैं, लेकिन अगर आपने स्टेटस किसी खास मौके के लिए या फिर उसके बर्थडे आदि पर लगाया है, तो उसे स्टेटस में मेंशन कर सकते हैं. इसके बाद जैसे ही स्टेटस को पोस्ट करेंगे, तो जिस यूजर्स को स्टेटस में मेंशन किया है, उसके पास नोटिफिकेशन चला जाएगा. इसके बाद उस यूजर्स को वह स्टेटस सीन करना होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement