WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर मिलता है. इस प्लेटफॉर्म पर Meta AI का फीचर मिलता है. WhatsApp पर जल्द ही दूसरे AI फीचर्स भी आने वाले हैं.
रिपोर्ट्स की मानें, तो इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म AI पावर्ड रि-राइट फीचर पर काम कर रही है. रि-राइट फीचर की मदद से यूजर्स अपने मैसेज को अलग-अलग स्टाइल में लिख सकते हैं. ये फीचर यूजर्स के मैसेज को प्रूफरीड भी कर सकेगा. इसके अलावा प्लेटफॉर्म Meta AI के लिए टू-वे लाइव वॉयस चैट फीचर पर काम कर रहे ही.
एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp टेक्स्ट रि-राइटिंग फीचर पर काम कर रहा है, जो AI पर बेस्ड होगा. इस फीचर के बारे में एंड्रॉयड ऐप्लिकेशन पैकेज यानी APK से जानकारी मिलेगी. इस फीचर को Android version 2.25.8.5 पर स्पॉट किया गया है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp ने क्यों बैन किए 99 लाख अकाउंट?
हालांकि, ये फीचर विजिबल नहीं है, जिसकी वजह से कोई इसे इस्तेमाल नहीं कर सकता है. AI रि-राइट फीचर एक फ्लोटिंग एक्शन बटन के रूप में उपलब्ध होगा. ये बटन पेंसिल आइकॉन रूप में होगी, जो सेंड बटन के ऊपर दिखेगा. ये बटन सिर्फ तभी दिखेगा, जब यूजर कुछ टाइप करेगा.
कुछ वर्ड्स को टाइप करने के बाद यूजर्स को इस पेसिंल आइकॉन पर टैप करना होगा. यहां टैप करते ही यूजर्स को टेक्स्ट एडिटर का एक्सेस मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स तमाम टेक्स्ट रि-राइटिंग ऑप्शन का फीचर मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स अपने मैसेज को फनी, रिफ्रेज, सपोर्टी और दूसरे तरीकों से बदल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर नहीं होगा Sextortion Scam, जल्द आएगा नया फीचर
हालांकि, वॉट्सऐप का ये फीचर कब तक लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल इस प्लेटफॉर्म पर यूजर को Meta AI का फीचर मिलता है. इसका इस्तेमाल करके आप तमाम सवालों के जवाब जान सकते हैं. ये AI बॉट आपके लिए फोटोज क्रिएट कर सकता है. कंपनी इसे और बेहतर बनाने पर काम कर रही है.