scorecardresearch
 

WhatsApp पर जल्द मिलेगा कमाल का फीचर, Meta AI से यूजर्स बना सकेंगे अपना अवतार

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप पर जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है. कंपनी ने पिछले महीने ही भारत में Meta AI फीचर को रोलआउट किया है. जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर AI से जुड़ा नया फीचर आ सकता है, जिसकी मदद से यूजर्स AI अवतार क्रिएट कर पाएंगे. आइए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करेगा और इसका क्या फायदा होगा.

Advertisement
X
WhatsApp upcoming feature
WhatsApp upcoming feature

Meta ने अपने AI चैटबॉट Meta AI को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पिछले महीने ही इस फीचर को रोलआउट किया है. ये फीचर Instagram, Facebook Messenger के साथ-साथ WhatsApp पर भी उपलब्ध है. आप फ्री में इस प्लेटफॉर्म पर AI को एक्सेस कर सकते हैं.

Advertisement

Meta AI का इस्तेमाल यूजर्स बड़ी कामों में कर सकते हैं. कंज्यूमर्स इसकी मदद से जनरेटिव इमेज बना सकते हैं. अब वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है. यूजर्स इसकी मदद से जल्द ही अपना AI अवतार क्रिएट कर सकते हैं. फिलहाल इस फीचर को डेवलप किया जा रहा है. 

जल्द ही मिलेंगे कई AI मॉडल्स

पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी Meta AI Llama मॉडल चुनने के फीचर पर काम कर रही है. इस सेक्शन की मदद से यूजर्स अलग-अलग Llama मॉडल्स को अपनी सुविधा के मुताबिक चुन सकेंगे. सिंपल और तेज रिस्पॉन्स के लिए यूजर्स Llama 3-70B मॉडल यूज कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Meta AI, WhatsApp, Insta और फेसबुक को होगा फायदा, क्या खत्म हो जाएगी ChatGPT की बादशाहत?

वहीं कॉम्प्लेक्स सवालों के लिए Llama 3-40B मॉडल का इस्तेमाल कर सकेंगे. ऐसा लग रहा है कि कंपनी WhatsApp यूजर्स का एक्सपीरियंस Meta AI के जरिए बेहतर करने पर काम कर रही है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म यूजर्स के अवतार पर काम कर रहा है. 

Advertisement

कैसे यूज कर सकते हैं ये फीचर?

इस फीचर की मदद से यूजर्स Meta AI का इस्तेमाल करके अपनी जनरेटिव AI तस्वीर तैयार कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को Imagine me प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करना होगा. यूजर्स को सबसे पहले Meta AI पर जाना होगा. इसके बाद उन्हें Imagine me टाइप करना होगा. इसके बाद Meta AI उन्हें एक AI तस्वीर बनाकर देगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में क्रिएट होंगी AI फोटोज, जानें क्या है ये नया फीचर

ये फीचर बड़े काम का साबित हो सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी फोटो वॉट्सऐप या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं लगाना चाहते हैं. यूजर्स अपनी तस्वीर की जगह पर अपना AI अवतार इस्तेमाल कर सकेंगे. Facebook पर भी ऐसा फीचर यूजर्स को मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement