scorecardresearch
 

AI की रेस में कहां है भारत? दुनिया को दे सकता है ISRO और UPI की तरह ऑप्शन

चीन के DeepSeek R1 की लॉन्चिंग के साथ AI जगत में हलचल मच गई है. जहां अमेरिकी कंपनियों ने अरबों डॉलर खर्च करके AI मॉडल तैयार किया है. वहीं चीनी स्टार्टअप ने सिर्फ कुछ लाख डॉलर और दो महीनों के वक्त में DeepSeek R1 को तैयार कर दिया है. इन सब के बीच भारत की AI इंडस्ट्री कहां है और हम कैसे दूसरों से आगे निकल सकते हैं.

Advertisement
X
AI रेस में कहां है भारत
AI रेस में कहां है भारत

चीनी AI DeepSeek ने दुनिया भर का ध्यान खींचा है. चीन के इस AI ने अमेरिकी कंपनियों के लिए चुनौती खड़ी कर दी. आलम ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक ने DeepSeek को लेकर अमेरिकी कंपनियों को 'जागने' के लिए कहा है. दरअसल, चीन के एक स्टार्टअप ने कुछ लाख डॉलर खर्च करके महज दो महीनों में इस AI को तैयार किया है. 

Advertisement

DeepSeek R1 की चर्चा की सबसे बड़ी वजह है इसका किफायती होना. कंपनी ने इसे कम रिसोर्सेस के साथ तैयार किया है, जो Meta और OpenAI के बॉट्स की टक्कर का है. ऐसा नहीं है कि ये किसी चीनी कंपनी का बनाया पहला AI बॉट है. 

भारत कहां है रेस में?

इससे पहले भी कई चीनी कंपनियों ने अपने AI मॉडल लॉन्च किए हैं, लेकिन कोई भी OpenAI के ChatGPT, Google Gemini या Meta AI की टक्कर का नहीं था. DeepSeek ने दुनिया को दिखाया है कि एक दमदार AI मॉडल बनाने के लिए आपको सबसे ज्यादा विल पावर की जरूरत है. इन सब के बीच एक सवाल आता है कि भारत इस रेस में कहां है. Ola ने Krutrim AI को लॉन्च किया था, लेकिन ये अब तक बहुत पॉपुलर नहीं हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: DeepSeek और ChatGPT राइवलरी के बीच सरकार का बड़ा ऐलान, 10 महीने में आएगा भारत का AI Model

AI की दुनिया में चीन और अमेरिकी AI की चर्चा तो हो रही है, लेकिन भारत का कहीं नाम नहीं है. क्या भारत इस रेस से बाहर हो चुका है या फिर भारत कभी इस रेस में था ही नहीं. हमने लगता है कि परिस्थिति इन दोनों विकल्पों से अलग है. चीन का AI उदय भारत के लिए वेकअप कॉल है. भारत सरकार और भारतीय कंपनियों को इस दिशा में काम करने की जरूरत है. 

UPI जैसी सफलता चाहिए

टेक्नोलॉजी वर्ल्ड पर नजर डालेंगे, तो पाएंगे कि मौजूदा वक्त में भारत ने UPI को छोड़कर कोई दूसरी ग्लोबल टेक्नोलॉजी तैयार नहीं की है. ना तो हमारे पास कोई स्थापित ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड है, जैसे चीन के पास हैं. भारत में ज्यादातर बिकने वाले फोन्स चीनी कंपनियों के है, लेकिन हमारे पास अपना कोई पावरफुल ब्रांड नहीं है. 

यह भी पढ़ें: DeepSeek को चीन से ही मिलने लगा चैलेंज, अलीबाबा ने लॉन्च किया न्यू AI Model

ना ही हमने गूगल या ऐपल की तरह कोई ग्लोबल टेक कंपनी तैयार की है. ऐसे में भारत सरकार और देश की बड़ी कंपनियों को इस सेक्टर में ग्रोथ के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर जल्द से जल्द काम शुरू करना चाहिए. भाले ही हम आज AI की रेस में शामिल नहीं है, लेकिन अगर सही दिशा में रिसर्च शुरू की जाए, तो हम इसका हल खोज सकते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण UPI है, जिसने दुनिया भर के लोगों को एक भरोसेमंद और किफायती सर्विस मुहैया कराई है.

Advertisement

कैसे भारत दे सकता है चीन और अमेरिका को चुनौती?

फिलहाल AI अपने शुरुआती दौर में है और अभी इस सेक्टर में लगातार बदलाव होंगे. अगले एक दशक में AI अपने चरम पर पहुंचेगा और तब तक हम दुनिया को एक विकल्प दे सकते हैं. चीन के मॉडल्स अफोर्डेबल तो हैं, लेकिन उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. इसकी वजह चीन पर लगने वाले जासूसी के आरोप हैं. 

वहीं अमेरिकी मॉडल्स भरोसेमंद हैं, तो उनकी कीमत ज्यादा है. इसलिए अगर भारतीय कंपनियां इस सेक्टर में काम शुरू करें और एक ऐसा AI तैयार करें, जो किफायती होने के साथ भरोसेमंद भी हो, तो हम इस रेस में शामिल हो सकते हैं. हमें कुछ ऐसा करना होगा, जैसा ISRO ने किया. स्पेस टेक्नोलॉजी के सेक्टर में हमारी शुरुआत देर से हुई, लेकिन हमने दुनिया को एक किफायती और भरोसेमंद विकल्प दिया. ऐसा ही AI सेक्टर में भी करना होगा. एक ऐसा मॉडल जो किफायती और विश्वसनीय दोनों हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement