लॉकडाउन के दौरान टीवी पर शायद आपने White Hat Jr का विज्ञापन काफी देखा होगा. ये ऑनलाइन कोडिंग प्लैटफॉर्म है जिसे बच्चों को टार्गेट करके शुरू किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ व्हाइट हैट जूनियर प्लैटफ़ॉर्म से लगभग 2.8 लाख स्टूडेंट्स और टीचर का डेटा लीक हो गया है. डेटा लीक की वजह इस प्लैटफ़ॉर्म के सर्वर में कई ख़ामियाँ बताई जा रही हैं.
अपडेट - कंपनी ने स्टेटमेंट में कहा है कि डेटा लीक नहीं हुआ है.
सिक्योरिटी रिसर्चर ने Quint को बताया है कि 2 लाख से ज्यादा यूजर्स का डेटा बग की वजह से मुश्किल में हैं.
सिक्योरिटी रिसर्चर द्वारा इस डेटा लीक के बारे में अगाह किए जाने के बाद इसे ठीक कर लिया गया है. लेकिन अगर डेटा लीक हुआ है तो इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा.
White Hat Jr पर पिछले कुछ समय से कई सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बच्चे के पिता व्हाइट हैट जूनियर के टीचर से कोडिंग को लेकर कुछ सवाल पूछ रहे थे.
WhiteHatJr is so shameless that a week after #SushantSinghRajput passed away they used his picture to sell their BS course to innocent kids & their parents.
— Pradeep Poonia (@whiteHatSnr) November 7, 2020
What could be more shameless than lying to kids, showing them pipe dreams of 150 cr salaries.#WhiteHatJrScam #ByjusBubble pic.twitter.com/4KLUQ65Ar8
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाइट हैट जूनियर की जो टीचर हैं वो कोडिंग को लेकर बेसिक सवाल के जवाब भी नहीं दे पा रही हैं. ये वीडियो काफ़ी शेयर किया गया और लोगों ने इसकी आलोचना भी की.
रिपोर्ट के बाद कंपनी की तरफ से ये स्टेटमेंट जारी किया गया है.
White Hat Jr प्राइवेसी और सिक्योरिटी इश्यू को गंभीरता से लेता है. हमने रिपोर्ट के आधार अपने सेटअप को रिव्यू किया है और 24 घंटे के अंदर इस खास खामी को पहचाने पर काम किया है. हम ये कह सकते हैं कि इस तरह का कोई डेटा ब्रीच कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क में नहीं हुआ है. हालांकि कंपनी कॉशन के तौर पर सेफ्टी के लिए जांच जारी रखेगी.
सिक्योरिटी रिसर्चर का दावा है कि White Hat Jr में कई 6 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक कई खामियां मिली हैं. The Quint की रिपोर्ट में ये बातें कही गई हैं. ये डेटा लीक सर्वर को गलत तरीके से कॉन्फिगरेशन किए जाने की वज से हुई हैं.
WhiteHatJr Teacher explains How does Internet work and Cloud Storage.#WhiteHatJr #WhiteHatJrScam pic.twitter.com/oqUY99dUbO
— Pradeep Poonia (@whiteHatSnr) November 10, 2020
लीक्ड डेटा में स्टूडेंट्स का नाम, उम्र, जेंडर, यूज़र आईडी और प्रोफ़ाइल फ़ोटोज़ सहित पेरेंट्स का नाम भी शामिल है. सबसे गंभीर बात ये है कि इस डेटा लीक में 18 साल से कम उम्र के कई स्टूडेंट्स का डेटा लीक हुआ है.
डेटा लीक के अलावा White Hat Jr पर लग रहे हैं गंभीर आरोप
हाल ही में व्हाइट हैट जूनियर नाम के इस प्लैटफ़ॉर्म पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. प्रदीप पुनिया नाम के एक शख़्स ने White Har Jr. की इंटर्नल स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.
And what is #WhiteHatJr planning to do about all the ads they have published online , where they have lied in order to cheat parents by mis-selling? pic.twitter.com/I4BNNkqK1z
— Aniruddha Malpani (@malpani) November 22, 2020
पुनिया द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में ये दिखाने की कोशिश की गई है व्हाइट हैट जूनियर स्टूडेंट्स को बरगला रहा है और एडुकेशन की क्वॉलिटी अच्छी नहीं है.
स्क्रीनशॉट के साथ शेयर किए गए इस आरोप के बाद व्हाइट हैट जूनियर की तरफ़ से पुनिया पर 20 करोड़ रुपये का मानहानि का मुक़दमा भी दर्ज कराया गया है.
(इस स्टोरी को White Hat Jr की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट के बाद अपडेट किया गया है)