scorecardresearch
 

White Hat Jr: कंपनी ने 2.8 लाख यूजर्स डेटा लीक की खबरों को बताया गलत

White Hat Jr पर लगे गंभीर आरोप. 2.8 लाख यूजर्स का डेटा लीक होने की खबरें थीं, लेकिन कंपनी ने कहा है कि डेटा लीक नहीं हुआ है. फिर भी कंपनी इसकी जांच कर रही है.

Advertisement
X
White Hat Jr data leak
White Hat Jr data leak
स्टोरी हाइलाइट्स
  • White Hat Jr के सर्वर से डेटा लीक की थीं खबरें
  • White Hat Jr पिछले कुछ समय से विवादों में है

लॉकडाउन के दौरान टीवी पर शायद आपने White Hat Jr का विज्ञापन काफी देखा होगा. ये ऑनलाइन कोडिंग प्लैटफॉर्म है जिसे बच्चों को टार्गेट करके शुरू किया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक़ व्हाइट हैट जूनियर प्लैटफ़ॉर्म से लगभग 2.8 लाख स्टूडेंट्स और टीचर का डेटा लीक हो गया है. डेटा लीक की वजह इस प्लैटफ़ॉर्म के सर्वर में कई ख़ामियाँ बताई जा रही हैं.

अपडेट - कंपनी ने स्टेटमेंट में कहा है कि डेटा लीक नहीं हुआ है. 

सिक्योरिटी रिसर्चर ने Quint को बताया है कि 2 लाख से ज्यादा यूजर्स का डेटा बग की वजह से मुश्किल में हैं. 

सिक्योरिटी रिसर्चर द्वारा इस डेटा लीक के बारे में अगाह किए जाने के बाद इसे ठीक कर लिया गया है. लेकिन अगर डेटा लीक हुआ है तो इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा.

White Hat Jr पर पिछले कुछ समय से कई सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बच्चे के पिता व्हाइट हैट जूनियर के टीचर से कोडिंग को लेकर कुछ सवाल पूछ रहे थे.

Advertisement

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाइट हैट जूनियर की जो टीचर हैं वो कोडिंग को लेकर बेसिक सवाल के जवाब भी नहीं दे पा रही हैं. ये वीडियो काफ़ी शेयर किया गया और लोगों ने इसकी आलोचना भी की.

रिपोर्ट के बाद कंपनी की तरफ से ये स्टेटमेंट जारी किया गया है. 

White Hat Jr प्राइवेसी और सिक्योरिटी इश्यू को गंभीरता से लेता है. हमने रिपोर्ट के आधार अपने सेटअप को रिव्यू किया है और 24 घंटे के अंदर इस खास खामी को पहचाने पर काम किया है. हम ये कह सकते हैं कि इस तरह का कोई डेटा ब्रीच कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क में नहीं हुआ है. हालांकि कंपनी कॉशन के तौर पर सेफ्टी के लिए जांच जारी रखेगी.

सिक्योरिटी रिसर्चर का दावा है कि White Hat Jr में कई 6 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक कई खामियां मिली हैं. The Quint की रिपोर्ट में ये बातें कही गई हैं. ये डेटा लीक सर्वर को गलत तरीके से कॉन्फिगरेशन किए जाने की वज से हुई हैं.

लीक्ड डेटा में स्टूडेंट्स का नाम, उम्र, जेंडर, यूज़र आईडी और प्रोफ़ाइल फ़ोटोज़ सहित पेरेंट्स का नाम भी शामिल है. सबसे गंभीर बात ये है कि इस डेटा लीक में 18 साल से कम उम्र के कई स्टूडेंट्स का डेटा लीक हुआ है.

Advertisement

डेटा लीक के अलावा White Hat Jr पर लग रहे हैं गंभीर आरोप

हाल ही में व्हाइट हैट जूनियर नाम के इस प्लैटफ़ॉर्म पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. प्रदीप पुनिया नाम के एक शख़्स ने White Har Jr. की इंटर्नल स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.

पुनिया द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में ये दिखाने की कोशिश की गई है व्हाइट हैट जूनियर स्टूडेंट्स को बरगला रहा है और एडुकेशन की क्वॉलिटी अच्छी नहीं है.

स्क्रीनशॉट के साथ शेयर किए गए इस आरोप के बाद व्हाइट हैट जूनियर की तरफ़ से पुनिया पर 20 करोड़ रुपये का मानहानि का मुक़दमा भी दर्ज कराया गया है.

(इस स्टोरी को White Hat Jr की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट के बाद अपडेट किया गया है) 

 

Advertisement
Advertisement