26 साल के सुचिर बालाजी सैन फ्रांसिस्को के अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए हैं. सुचिर ChatGPT मेकर OpenAI के काम करने के तरीके पर सवाल उठाने की वजह से चर्चा में आए थे. सैन फ्रांसिस्को पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में उन्हें गड़बड़ी के कोई सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस को अंदेशा है कि ये आत्महत्या हो सकती है.
बालाजी OpenAI में बतौर रिसर्च काम करते थे. उन्होंने इस साल की शुरुआत में कंपनी छोड़ दी थी. कंपनी छोड़ने के बाद वो ChatGPT मेकर पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था.
ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से ही OpenAI पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं. कंपनी ने इस AI मॉडल को साल 2022 में लॉन्च किया था. उसके बाद कंपनी पर कॉपीराइट को लेकर कई केस किए गए हैं. इनमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने अपने AI को ट्रेनिंग देने के लिए दूसरों के कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़ें: सैन फ्रांसिस्को: ChatGPT बनाने वाली कंपनी पर सवाल उठाने वाले इंडियन इंजीनियर की फ्लैट में मिली डेड बॉडी!
अपनी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट पर सुचिर ने लिखा था, 'शुरुआत में मुझे कॉपीराइट, फेयर यूज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन GenAI कंपनियों के खिलाफ हो रहे मुकदमों के बाद मुझे इसमें दिलचस्पी हुई.' उन्होंने बताया, 'जब मैंने इस मामले को समझा, तो पाया कि कई जनरेटिव AI कंपनियों के लिए फेयर यूज अंसभव जैसी स्थिति है.'
सुचिर बालाजी ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से कम्प्यूटर साइंस में पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने OpenAI और Scale AI में इंटर्नशिप की. OpenAI के अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने WebGPT पर काम किया. इसके बाद वो GPT-4 की प्रीट्रेनिंट टीम का हिस्सा बनें.
लगभग चार साल तक OpenAI के साथ काम करने बाद उन्होंने कंपनी से अलग होने का फैसला किया. न्यू यॉर्क टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में सुचिर ने कहा था कि उन्हें एहसास हुआ कि ये टेक्नोलॉजी समाज में अच्छे से ज्यादा बुरा प्रभाव डालेगी. उनकी मुख्य चिंता थी कि किस तरह से OpenAI कथित रूप से कॉपीराइट डेटा इस्तेमाल कर रही है.
बता दें कि सुचिर बालाजी की मृत्यू की घटना 26 नवंबर की है, जो 14 दिसंबर को सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुचिर अपने दोस्तों और सहकर्मियों के फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे. जब उनके साथी फ्लैट पर पहुंचे, तो वो अंदर से बंद था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, तो सुचिर का शव मिला.