scorecardresearch
 

WHOOP ने किया खुलासा, बेहतर नींद और फिटनेस के लिए क्या-क्या करते हैं दुनिया के टॉप प्लेयर्स

How to Recover Fast: Whoop इन दिनों चर्चा में है. वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ये ब्रांड चर्चा में बना हुआ है. जल्द ही कंपनी भारतीय बाजार में भी एंट्री करने वाली है. ब्रांड ने साल 2023 का Year in Review पेश कर दिया है. इसमें बताया गया है कि तमाम WHOOP यूजर्स वर्कआउट के बाद बेहतर रिकवरी और नींद के लिए किन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement
X
WHOOP बैंड का इस्तेमाल फिटनेस ट्रैकिंग के लिए किया जाता है.
WHOOP बैंड का इस्तेमाल फिटनेस ट्रैकिंग के लिए किया जाता है.

WHOOP का नाम हाल में काफी चर्चा में रहा है. खासकर ICC World Cup 2023 के बाद. दरअसल, सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने WHOOP Band पहना था. इस फिटनेट ट्रैकर का इस्तेमाल विराट कोहली ही नहीं दूसरे बड़े प्लेयर्स भी करते हैं. ये एक फिटनेस ट्रैकर होने के साथ बेहतर नींद और जल्दी रिकवरी जैसे मामलों में भी यूजर की मदद करता है.

Advertisement

साल 2023 के जाने के साथ ही कंपनी ने कुछ डेटा रिलीज किया है. इसमें WHOOP ने अपने यूजर्स की फिटनेस और हेल्थ से जुड़े कुछ डेटा एवरेज पेश किया है.

कंपनी ने बताया है कि बेहतर रिकवरी के लिए यूजर्स किन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इसमें रेड लाइट थेरेपी, शराब की आदतों में बदलाव और कई दूसरी चीजें शामिल हैं. आइए जानते हैं WHOOP ने क्या बताया. 

व्हूप खुद को ह्यूमन परफॉर्मेंस कंपनी बताती है. कंपनी ने एक ईयर इन रिव्यू पेश किया है, जिसमें बताया गया है कि साल 2023 में बेहतर स्वास्थ्य के लिए किन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इस बैंड को यूज करने वाली कम्युनिटी में ओवर ऑल हेल्थ और फिटनेस को लेकर कमिटमेंट बढ़ा है. 

रिकवरी के लिए क्या करते हैं यूजर्स? 

किसी भी वर्कआउट के बाद शरीर थक जाता है. इसके बाद रिकवरी के लिए उसे कुछ वक्त चाहिए होता है. हालांकि, कुछ टेक्निक का इस्तेमाल करके जल्दी रिकवरी की जा सकती है. WHOOP की मानें, तो बेहतर रिकवरी के लिए लोग आइस बाथ लेते हैं और शराब से दूरी बनाते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Exclusive: भारत आ रहा है Whoop, कोहली से लेकर Michal Phelps तक हैं इसके फिटनेस बैंड के फैन

इसके अलावा रेड लाइट थेरेपी का इस्तेमाल भी किया जाता है. व्हूप कम्युनिटी इस थेरेपी का इस्तेमाल करती है. इसकी वजह से बेहतर नींद आती है. रेड लाइट थेरेपी के अलावा सेक्स से भी मदद मिलती है. इससे तनाव कम होता है और रिकवरी तेज होती है.

कंपनी ने बताया कि स्ट्रेस का रिकवरी पर उल्टा असर होता है. तनाव की वजह से रिकवरी में ज्यादा वक्त लगता है. यानी ज्यादा तनाव की वजह से रिकवरी में ज्यादा वक्त लगेगा. कंपनी ने बताया कि लोग ज्यादा नींद पर नहीं बल्कि बेहतर नींद पर फोकस कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- सचिन का रिकॉर्ड तोड़ते वक्त कोहली ने कलाई पर बांध रखा था ये डिवाइस, हैरान कर देंगे फीचर्स

नींद की बेहतर क्वालिटी के लिए मेंबर्स ने WHOOP कोच का इस्तेमाल किया है. सुबह-सुबह की धूप यूजर्स को बेहर नींद में मदद करती है. इसके अलावा डेटाइम इटिंग की आदतों की वजह से भी नींद बेहतर होती है. डेटाइम इटिंग का मतलब यूजर ने ज्यादातर खाना दिन में खाया है. लोग औसतन 7 घंटे की नींद लेते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement