scorecardresearch
 

राधा-कृष्ण की 'अश्लील' पेंटिंग को लेकर भड़के यूजर्स, Amazon Boycott की कर रहे मांग

Boycott Amazon Trending: एक बार फिर ऐमेजॉन बायकॉट की डिमांड हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं. ऐमेजॉन पर लिस्ट प्रोडक्ट्स को लेकर पहले भी कई बार विरोध हो चुका है. इस बार मामला राधा-कृष्ण की एक पेंटिंग का है. जन्माष्टमी सेल में शामिल इस पेंटिंग का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
X
Boycott Amazon क्यों हो रहा ट्रेंड
Boycott Amazon क्यों हो रहा ट्रेंड

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर लिस्ट प्रोडक्ट्स की वजह से कई बार कंपनी का विरोध हो चुका है. कभी किसी राज्य के झंडे तो कभी ईश्वर और देवताओं से जुड़े प्रोडक्ट को लेकर ऐमेजॉन बायकॉट की मांग हो चुकी है. एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोग ऐमेजॉन बायकॉट के ट्वीट कर रहे हैं.

Advertisement

Twitter पर Boycott Amazon और Boycott Exotic India ट्रेंड कर रहा है. इसकी वजह ऐमेजॉन पर लिस्ट राधा-कृष्ण की एक पेंटिंग है. हिंदू जनजागृति समिति ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन के खिलाफ एक्शन की मांग की है.

इस मामले में हिंदू जनजागृति समिति ने बेंगलुरू के सुब्रमण्या नगर पुलिस स्टेशन में एक ज्ञापन भी सौंपा है. विवादित पेंटिंग Exotic India की वेबसाइट पर भी मौजूद थी. राधा-कृष्ण की विवादित पेंटिंग जन्माष्टमी सेल का हिस्सा थी, जिस पर ऐमेजॉन और एक्जॉटिक इंडिया का विरोध हो रहा है.

सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध

समिति ने इन दोनों प्लेटफॉर्म्स से पेंटिंग को हटाने और बिना किसी शर्त के माफी मांगने के लिए कहा है. विवाद बढ़ने के बाद ऐमेजॉन और Exotic India की वेबसाइट से इस पेंटिंग को हटा लिया गया है. इस मामले में Exotic India ने ट्वीट कर मांफी भी मांगी है. 

Advertisement

Exotic India ने ट्विटर पर लिखा, 'हमारी जानकारी में आया है कि Exotic India की वेबसाइट पर एक अनुचित तस्वीर अपलोड की गई थी. उस तस्वीर को तुरंत ही हटा लिया गया है. हम इसके लिए सभी से माफी मांगते हैं. कृपया Exotic India का बायकॉट ना करें.'

पहले भी ट्रोल हो चुका है ऐमेजॉन

हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐमेजॉन का कड़ा विरोध हो रहा है. लोग ना सिर्फ ऐमेजॉन का बायकॉट कर रहे हैं, बल्कि उसके ऐप को भी डिलीट कर रहे हैं. ऐमेजॉन ने इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.

यह कोई पहला मौका नहीं है, जब ऐमेजॉन को इस तरह के विरोधा का सामना कर पड़ रहा है. पहले भी कई मौकों पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने प्रोडक्ट लिस्टिंग को लेकर ट्रोल हो चुका है. Twitter पर लोग Exotic India और Amazon दोनों का विरोध कर रहे हैं.

इससे पहले ऐमेजॉन को कर्नाटक के झंडे के अपमान की वजह से विरोध का सामना करना पड़ा था. एक अन्य यूजर ने इस तस्वीर को गीता गोविंदा की कांगड़ा पेंटिंग बताया है. फिलहाल ये पेंटिंग दोनों में से किसी भी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement