Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) इस साल 5G नेटवर्क सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन, BSNL अभी तक 4G सर्विस भी लॉन्च नहीं कर पाया है. इस वजह से ये टेलीकॉम ऑपरेटर सस्ते प्लान के बावजूद सब्सक्राइबर्स के मामले में काफी पीछे हो गया है.
पिछली रिपोर्ट के अनुसार, BSNL की 4G सर्विस इस साल 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है. इसके लिए कंपनी ने तैयारी भी कर ली है. 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी इस महीने ही होने वाली है. इसमें केवल प्राइवेट टेलीकॉम प्लेयर्स ही भाग ले रहे हैं.
यानी BSNL अभी 5G की तैयारी नहीं कर रहा है. ये अभी 4G कनेक्टिविटी देने पर ही काम करेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, BSNL TCS के साथ मिलकर शुरुआत में 4G कनेक्टिविटी उन जगहों पर लॉन्च करेगा जहां पर रेवन्यू ज्यादा होगा. हालांकि, 4G-रेडी का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है और इसे पूरे देश में रोलआउट किया जाएगा.
Financial Express की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि BSNL ऑक्शन में भाग नहीं लेगा लेकिन, ये नीलामी में निर्धारित कीमत देगा ताकि जब भी ये मिड-बैंड स्पेक्ट्रम का यूज करके 5G सर्विस को लॉन्च करना चाहेगा ये कर सकता है.
ऐसा नहीं है कि कंपनी 5G स्पेक्ट्रम को लेने के लिए मेहनत नहीं कर रही है. BSNL ने डिमांड की है ग्लोबलइज्ड प्रैक्टिस के अनुसार इसे भी स्पैक्ट्रम मिलना चाहिए ताकि डिवाइस को लेकर इको सिस्टम बना रहे.
आपको बता दें कि मिड-बैंड का ही यूटिलाइज पूरी दुनिया के टेलीकॉम ऑपरेटर्स 5G के लिए कर रहे हैं. ये बैंड ही BSNL को भी जारी करना चाहिए ताकि बाद में कंपनी के लिए 5G सर्विस लॉन्च करना महंगा और मुश्किल ना हो.
लेकिन, फिलहाल कंपनी 4G सर्विस पर ही ध्यान देने की सोच रही है. The Hindu की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि BSNL 4G सर्विस को लॉन्च करेगा लेकिन, बिल्ट-इन 5G कैपिबिलिटी के साथ. अगर ऐसा होता है तो कंपनी पहले बड़े पैमाने पर 4G सर्विस लॉन्च करेगी.
इसके बाद इन टावर को सिंपल सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए 5G में स्विच किया जा सकता है. इसका मतलब 4G सर्विस पूरी तरह से लॉन्च हो जाने के बाद कंपनी DoT से रिजर्व स्पेक्ट्रम लेकर 5G सर्विस पर स्विच कर सकती है.