scorecardresearch
 

YouTube ने क्यों हटाया चाहत फतेह अली खान का गाना 'Bado Badi', मिलियन्स में थे व्यूज

Chahat Fateh Ali Khan के गाने 'बदो बदी' को YouTube से रिमूव कर दिया गया है. अप्रैल महीने में YouTube पर अपलोड किए गए इस गाने को मिलियन्स में व्यूज मिले थे. ये गाना YouTube ही नहीं बल्कि Instagram पर भी काफी ज्यादा पॉपुलर था. हालांकि, इसकी पॉपुलैरिटी की वजह गाने का बहुत अच्छा होना नहीं बल्कि मीम कल्चर का हिस्सा होना था.

Advertisement
X
Chahat Fateh Ali Khan के गाने बदो बदी को YouTube ने क्यों किया रिमूव. (Credit: Instagram/ chahat_fateh_ali_khan)
Chahat Fateh Ali Khan के गाने बदो बदी को YouTube ने क्यों किया रिमूव. (Credit: Instagram/ chahat_fateh_ali_khan)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गाना काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. हम बात कर रहे हैं चाहत फतेह अली खान के गाने 'बदो बदी' की. इस गाने को YouTube से रिमूव कर दिया गया है. Instagram Reels से लेकर YouTube Videos और Shorts तक पर इस गाने ने धूम मचा रखी है. 

Advertisement

चाहत फतेह अली खान के आधिकारिक YouTube चैनल से पोस्ट किए गए गाने के वीडियो पर 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे. हालांकि, अब इस गाने को YouTube से रिमूव कर दिया गया है. 

क्यों हटाया गया 'बदो बदी' गाना?

रिपोर्ट्स की मानें तो चाहत फतेह अली खान के गाने बदो बदी को कॉपीराइट इशू की वजह से हटाया गया है. ये गाना साल 1973 में आई मूव बनारसी ठग के लिए नूर जहान ने गाया था. दोनों गानों के बोल समान थे, जिसकी वजह से चाहत फतेह अली खान के गाने को रिमूव किया गया है. 

यह भी पढ़ें: 26 साल के लड़के का कमाल, Youtube पर हुए सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, T-Series को छोड़ा पीछे

रिपोर्ट्स की मानें तो ओरिजनल कंपोजिशन के राइट्स रखने वाली नूर जहान की टीम ने कॉपीराइट का क्लेम कर सकती है. इस गाने को चाहत फतेह अली खान के यूट्यूब चैनल पर अप्रैल 2024 में शेयर किया गया था. इस गाने को तमाम लोगों ने रील्स में इस्तेमाल किया है. हालांकि, अब इसका वीडियो YouTube (चाहत फतेह अली खान के चैनल) पर नहीं है.

Advertisement

क्या YouTube ऐसे हटाता है Videos? 

शायद आपके मन में सवाल आया हो कि क्या YouTube इस तरह के कोई वीडियो रिमूव करता है? हां, YouTube किसी भी वीडियो को कॉपीराइट इशू होने पर रिमूव कर सकता है. यहां तक कि अगर आपने किसी की मर्जी के बिना उसकी फोटो या किसी क्लिप को अपनी YouTube Video में यूज किया है और वो शख्स उस पर कॉपीराइट क्लेम करता है, तो ऐसे वीडियो को रिमूव किया जा सकता है.

कौन हैं चाहत फतेह अली खान?

शुरुआत में इस गाने में फीचर हुई एक्ट्रेस वजदान राव रांगड़ को लोगों ने काफी ज्यादा ट्रोल किया था. गाने पर बात करते हुए वजदान राव रांगड़ ने कहा था, 'दुर्भाग्य से मैंने इस गाने पर परफॉर्म किया. लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि मैंने इस गाने को क्यों किया. मैंने जवाब दिया कि मेरे पास ईद पर कपड़े खरीदने के पैसे नहीं थे और ये काम चोरी करने से बेहतर है.'

यह भी पढ़ें: YouTube प्रीमियम मेंबर्स के लिए नया AI फीचर, स्किप कर पाएंगे वीडियो सेक्शन्स

चाहत फतेह अली खान की बात करें, तो बहुत से लोग इनके बारे में भी इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं. चाहत फतेह अली खान का असली नाम काशिफ राणा है. उनका जन्म मार्च 1965 में हुआ था. उन्होंने कई दूसरे गाने भी गाए हैं, लेकिन बदो-बदी मीम्स कल्चर का हिस्सा बनने की वजह से काफी ज्यादा वायरल हुआ.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement