5G आने से पहले ही सबकुछ स्मार्ट हो रहा है. 5G आने के बाद भी इसमें काफी बदलाव देखने को मिलेगा. लेकिन, आप अपने घर के बल्ब, फैन और दूसरे गैजेट्स को बोलकर कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए आपको Smart Switch की मदद लेनी होगी.
Smart Switch के जरिए आप बोल कर बल्ब से लेकर टीवी तक को कंट्रोल कर सकते हैं. जैसा की नाम से ही साफ है. इसके स्मार्ट स्विच में आप किसी भी गैजेट को प्लग इन करके यूज कर सकते हैं. स्मार्ट स्विच आपके फोन से कनेक्ट रहता है.
यानी आप फोन के वॉयस असिस्टेंट के जरिए कमांड दे सकते हैं. आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में Smart Switch मिल जाएंगे. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है. ऐमेजॉन पर Sonoff Wifi Smart Switch उपलब्ध है.
एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध
ये स्विच Alexa / Google Assistant एनेबल्ड है. कंपनी के अनुसार, ये एंड्रॉयड और iOS दोनों को सपोर्ट करता है. इसे अभी 700 रुपये से भी कम में वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इसे आप स्मार्टफोन के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं.
हालांकि, इसके लिए आपको स्विच को WiFi से कनेक्ट करना होगा. इसे कंट्रोल करने के लिए आपको फोन पर कंपनी का ऐप इंस्टॉल करना होगा. ये ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है. इस ऐप के जरिए आप डिवाइस के ऑटोमैटिक ऑफ होने का भी टाइमर सेट कर सकते हैं.
कंपनी ने बताया है इसे इंस्टॉल करना काफी आसान है. इसके जरिए आप रियल टाइम में होम अप्लायंसेज का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी Amazon AWS ग्लोबल सर्वर का यूज करती है. इस डिवाइस को गूगल मिनी से भी कनेक्ट करके यूज किया जा सकता है.