scorecardresearch
 

10 साल के बाद बदला जा रहा है Wikipedia का डिज़ाइन, देखें नया लेआउट

Wikipedia बदलने वाला है. इसके डेस्कटॉप इंटरफ़ेस में रीडिजाइन का काम चल रहा है. अगले साल के आख़िर तक पूरी तरह से नया डेस्कटॉप डिज़ाइन लाइव हो जाएगा.

Advertisement
X
Wiki
Wiki
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Wikipedia का नया डिज़ाइन डेस्कटॉप के लिए होगा, लेआउट में होगा बदलाव
  • 10 साल में पहली बार Wikipedia में किया जा रहा है बड़ा बदलाव
  • Wikipedia ऐंड फ़्री प्लैटफ़ॉर्म है और इसका मॉडल डोनेशन बेस्ड है

Wikipedia का डेस्कटॉप इंटरफेस पिछले 10 सालों से एक जैसा ही है. इसमें कुछ ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिला है. अब इसे रीडिजाइन किए जाने की तैयारी चल रही है.

Advertisement

सबसे बड़ा बदलाव टेबल ऑफ कॉन्टेंट्स में देखने को मिलेगा. क्योंकि डिजाइन चेंज होने के बाद Table of contents पर टैप करके आप लिस्ट ऐक्सेस कर पाएंगे. ये किसी आर्टिकल के अलग अलग पहलूओं को जानना और भी आसान कर देगा.

Wikipedia के नए बदलाव की बात करें तो डेस्कटॉप इंटरफ़ेस में जो साइडबार दिया जाता है उसे कोलैप्स किया जा सकेगा. हैमबर्गर आइकॉन पर क्लिक करके इसे कोलैप्स किया जा सकता है.

लैंग्वेज चेंज करने के लिए वन क्लिक बटन दिया जाएगा जिसके ज़रिए आप आर्टिकल पढ़ते वक़्त वन क्लिक से ही लैंग्वेज बदल सकते हैं.

सर्च टूल की बात करें को Wikipedia के नए इंटरफ़ेस में बेहतर सर्च का ऑप्शन मिलेगा. हालांकि कंपनी ने ये साफ़ कर दिया है कि डिज़ाइन चेंज के दौरान किसी भी कॉन्टेंट और फ़ीचर्स से किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा और वो पहले जैसे ही रहेंगे.

Advertisement

क्यों बदला जा रहा है Wikipedia डेस्कटॉप इंटरफ़ेस?

Wikipedia के मुताबिक़ कंपनी चाहती है कि Wikipedia को बेहतर तरीक़े अरेंज किया जा सके, ताकि कॉन्टेंट ढूँढने में लोगों को आसानी हो.

meidiawiki.org पेज पर जा कर आप Wikipedia में किए जा रहे बदलाव के बारे में जान सकते हैं. डेक्स्टॉप इंटरफ़ेस को कंपनी मॉडर्न वेब पेज के हिसाब से तैयार कर रही है.

Wikipeda फाउंडेशन ने कहा है कि ये बदलाव लंबे समय में देखने को मिलेंगे. नए फ़ीचर्स की टेस्टिंग की जा सकेगी, लेकिन पूरी तरह से नया इंटरफ़ेस अग़ले साल के आख़िर तक लाइव हो जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement