Microsoft ने Windows 11 को 5 अक्टूबर से जारी कर दिया है. ऐसा लग रहा है कि Windows 11 पूरी तरह से स्टेबल नहीं है. यूजर्स ने इसमें बग्स की शिकायत की है. एक Reddit थ्रेड के अनुसार अपडेट से मेमोरी लीक इशू की दिक्कत आ रही है. ये दिक्कत File Explorer के एक बग की वजह से आ रही है.
जब कंप्यूटर किसी प्रोग्राम को बहुत ज्यादा रैम दे देता है और अनयूज्ड कैशे मेमोरी को रिलीज नहीं करता है तो इसे मेमोरी लीक कहा जाता है.
इस बग को सबसे पहले Reddit यूजर Gyrohan269 ने Windows 11 के बीटा वर्जन पर स्पॉट किया था.
अब ये पोस्ट पॉपुलर हो रहा है. यूजर्स जिन्होंने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल किया है उनको यही दिक्कत आ रही है. इसको लेकर वो अपने एक्सपीरिएंस को शेयर कर रहे हैं.
Reddit यूजर Gyrohan269 के अनुसार जब आप विंडोज एक्सप्लोरर ओपन करते हैं और फिर बंद करते हैं तो इसका यूज्ड रैम कुछ MB बढ़ जाता है. जबकि इसे क्लोज करने पर इसे कम होना चाहिए था.
इसको उदाहरण से ऐसे समझें- जब पीसी को टर्न ऑन किया गया तब Windows explorer ने 60mb रैम यूज किया. जब फिर किसी रैंडम फोल्डर को ओपन किया गया तो ये 80mb तक पहुंच गया.
अब जब इस विंडो को क्लोज किया गया तो ये 70mb का यूज कर रहा था ना कि 60mb. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है जब वो एक फोल्डर को कई बार ओपन क्लोज करते हैं तो रैम का यूज 1GB तक पहुंच जाता है.
यूजर के अनुसार रैम का यूज तब तक बढ़ता रहता है जब तक आप File Explorer को टास्क मैनेजर से रिस्टार्ट या मशीन को रिस्टार्ट नहीं करते हैं.
रैम यूज्ड को टास्क मैनेजर से चेक किया जा सकता है. इस बग को Microsoft Feedback Hub पर रिपोर्ट किया गया है लेकिन कंपनी ने अभी इस पर कोई जवाब नहीं दिया है.