scorecardresearch
 

WhatsApp पर आया मैसेज, वर्क फ्रॉम होम के लालच में लगा 13 लाख रुपये का चूना, न करें ये गलती

WhatsApp पर मैसेज भेकर YouTube पर लाइक और सब्सक्राइब के काम का लालच देकर आजकल कई लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. लेटेस्ट मामला दिल्ली-NCR के शहर ग्रेटर नोएडा से आया है. यहां पीड़िता ने लोन भी लिया और फिर स्कैम में सभी रुपये गंवा दिए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर लगाया 13 लाख रुपये का चूना. (फाइल फोटो)
वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर लगाया 13 लाख रुपये का चूना. (फाइल फोटो)

WhatsApp और Youtube का झांसा देकर आजकल कई लोगों को ठगा जा रहा है. लेटेस्ट मामला दिल्ली-NCR के शहर ग्रेटर नोएडा से आया है. दरअसल, वहां एक महिला को पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर उसको 13 लाख रुपये का चूना लगा दिया. इसमें महिला को वर्क फ्रॉम होम का काम बताया था, जिसकी वजह से उसे घर के बाहर नहीं जाना था. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

Advertisement

दरअसल, स्कैमर्स ने महिला को WhatsApp पर मैसेज करके संपर्क किया. मैसेज में बताया कि वर्क फ्रॉम होम है, जिसमें Youtube पर वीडियो देखना है. इसके बाद उसे लाइक और सब्सक्राइब करना होगा. इसके बाद पीड़िता को Telegram ग्रुप से कनेक्ट होने को कहा. 

डेली 5 हजार रुपये तक कमाने का मौका

Telegram ग्रुप पर दावा किया कि यूजर्स डेली 50-5,000 रुपये तक कमा सकते हैं. शुरुआत में पीड़िता को रिटर्न के रूप में 150 रुपये दिए गए. इसके बाद महिला को इस काम के प्रति भरोसा हो गया. इसके बाद उसने आगे काम जारी रखा. 

हाई रिटर्न का लालच 

इसके बाद पीड़ितो को fake Nasdaq website पर इनवेस्ट करने को कहा, जिसमें हाई रिटर्न का लालच दिया गया. पहले महिला ने 2 हजार रुपये इनवेस्ट किया और उसे रिटर्न के रूप में 3150 रुपये मिले. स्कैमर्स ने पीड़िता को जाल में फंसाने के लिए शुरुआत में लालच दिया और भारी रिटर्न भी दिया. 

Advertisement

ऐसे शुरू हुआ स्कैम का खेल 

रिटर्न ना आने पर पीड़िता ने स्कैमर्स ने कहा कि उनके रुपये रिटर्न नहीं आए हैं. इसके बाद स्कैमर्स ने कहा कि वे तीसरा टास्क नहीं कर पाईं. इसके बाद पीड़िता को दोबारा रुपये इनवेस्ट करने को कहा. 

पति-पत्नी ने लिया पर्सनल लोन 

फर्जी रिटर्न के लालच में आकर पीड़िता और उसके पति ने मिलकर लोन लिया, ताकि वे अच्छा रिटर्न हासिल कर सके. इसके बाद स्कैमर्स ने 15 लाख की लिमिट बताई. बताया कि इस अमाउंट को रिलीज करने के 15 लाख रुपये जमा कराने होंगे. 

कब लगी स्कैम की भनक 

इसके बाद पीड़िता और उनके पति से 5.20 लाख रुपये टैक्स अमाउंट की मांग की गई. इसके बाद महिला को आखिरकार पता चला कि वे स्कैम का शिकार हो गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement