scorecardresearch
 

Social Media पर नौकरी का ऐड, गंवा दिए 5 लाख, स्कैमर्स के जाल में ऐसे फंसी महिला

Job Scam: सोशल मीडिया पर हमें कई तरह के पोस्ट नजर आते हैं. कई बार बेहतरीन जॉब वाली पोस्ट भी नजर आती है, जिसमें अच्छी सैलरी, पोस्ट और तमाम दूसरी डिटेल्स को दिखाया जाता है. मगर ऐसे बहुत से मामले में स्कैमर्स की चाल होती है. ऐसे ही एक स्कैम में फंसकर मुंबई की एक महिला ने 5 लाख रुपये गंवा दिए हैं. आइए जानते हैं इस मामले की डिटेल्स.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर Job Scam, महिला ने गंवाएं 5 लाख रुपये
सोशल मीडिया पर Job Scam, महिला ने गंवाएं 5 लाख रुपये

सोशल मीडिया ने हमारी लाइफ को काफी बदल दिया है. अब लोगों को नई नौकरी के बारे में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से पता चलता है. Facebook, Instagram, Twitter हो या फिर LinkedIn, लोगों की लाइफ में इन सभी का अपना महत्व है. खौर लोगों की इसी निर्भरता का फायदा स्कैमर्स उठा रहे हैं. 

Advertisement

इन प्लेटफॉर्म्स पर एक छोटी सी गलती से आप स्कैम का शिकार हो सकते हैं. ऐसा ही कुछ मुंबई में 26 साल की एक महिला के साथ हुआ, जिसके साथ नौकरी के नाम पर स्कैमर्स ने 5 लाख रुपये की ठगी की है. रिपोर्ट्स की मानें तो महिला को इंस्टाग्राम पर जॉब की एक पोस्ट मिली थी, जिसमें फंसकर उसके साथ ये ठगी हुई है.

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता इंस्टाग्राम यूज कर रही थी कि उसे एक जॉब का ऐड दिखा. महिला ने इस बारे में और ज्यादा जानने के लिए उस पर क्लिक किया, जिसे बाद वह एक वेबसाइट पर पहुंच गई. यहां उसे कुछ डिटेल्स भरनी थी और पेमेंट करनी थी. महिला ने वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स भरी और पेमेंट भी की. 

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने 6 दिनों में 5,38,173 रुपये की पेमेंट की है. पेमेंट करने के बाद जब महिला को कोई रिस्पॉन्स नहीं आया, तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर आप ना करें ये गलतियां 

तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हमें जॉब की जानकारी मिलती है. लोग अब हायरिंग के सच में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, लेकिन फिर भी आप इस तरह के जाल में फंसकर स्कैम का शिकार हो सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

किसी भी जॉब के बारे में जानकारी मिले, तो आपको उसका डिस्क्रिप्शन अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए. जॉब किस पोस्ट के लिए है और किस कंपनी में है. स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए आकर्षक पोस्ट लिखते हैं, लेकिन जब आप इसकी तह में जाएंगे, तो हकीकत सामने आ जाएगी. 

जिस भी कंपनी के बारे में जॉब पोस्ट की गई हो, उसके बारे में ऑनलाइन सर्च करें. जॉब डिस्क्रिप्शन में दिया गया लिंक फिशिंग भी हो सकता है. इसलिए आपको कंपनी के बारे में ऑनलाइन सर्च करना चाहिए. कई बार स्कैमर्स कंपनी से मिलते-जुलते नाम वाले URL का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए आपको URL पर भी नजर डालनी चाहिए. उसकी स्पेलिंग चेक करनी चाहिए. 

Advertisement
Advertisement