scorecardresearch
 

Apple ने दिखाया 'मैजिक', दूसरे शहर में जाकर मिला खोया बैग, ऐसे पता लगी लोकेशन

Apple का AirTags गैजेट लोकेशन ट्रैकिंग में मदद करता है. इस डिवाइस की मदद से एक महिला को दूसरे शहर में गुम हुआ बैग मिल गया. बटन के आकार में दिखने वाला ये छोटा सा डिवाइस बड़े ही काम का है. Apple का यह टैग भारत में उपलब्ध है. आइए पूरा मामला और Airtag के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
AirTags मोबाइल पर दिखाता है लोकेशन.
AirTags मोबाइल पर दिखाता है लोकेशन.

ये दुनिया गैजेट और तकनीकों से भरी हुई है. सभी गैजेट इंसान की सहूलियत के लिए डेवलप किए हैं. Apple भी एक ऐसा ब्रांड है, जो यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई दमदार फोन, लैपटॉप और डिवाइस तैयार कर चुका है. ऐपल का ऐसा ही एक गैजेट AirTags है. बटन के आकार में दिखने वाला ये छोटा सा डिवाइस बड़े ही काम का है. यह गैजेट लोगों को कई सुविधा देता है. AirTags की मदद से एक महिला को अपना गुम हुआ बैग दूसरे शहर में मिला. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Sandra Shuster और उनकी बेटी रूबी ने AirTags की मदद से अपने गुम हुए बैग को खोज निकाला. दरअसल, वे दोनों एक ट्रिप से घर लौट रही थीं, रूबी ने अपना जरूरी और महंगा सामान अच्छे से पैक किया.

ये भी पढ़ेंः Virat Kohli यूज़ करते हैं ये Earbuds, Amazon पर इतनी है कीमत, जानिए फीचर्स

इसके बाद जब वह फ्लाइट से दूसरे शहर पहुंचे तो उन्हें baggage counter पर उनका बैग नहीं मिला. इसके बाद वे दोनों परेशान हो गए. इसके बाद वहां मौजूद एयरपोर्ट अधिकारियों से मिले. लेकिन बैग के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला. 

 

AirTags ने दी गुम हुए बैक की लोकेशन   

इसके बाद सैंड्रा को AirTags के बारे में याद आया. सैंड्रा ने बैग के गुम होने से पहले उस पर AirTags को अटैच किया था. AirTags एक ट्रैकर की तरह काम करता है और उसकी लोकेशन मोबाइल पर शो करता है. ऐसे में गुम हुए सामान को खोजने में मदद मिलती है. इस ट्रैकर की मदद से सैंड्रा को पता चला कि उनका बैक शिकागो के एयरपोर्ट पर है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Apple iPhone 14 पर जबरदस्त डिस्काउंट, Amazon से Flipkart तक, मिल रहे कई ऑफर

इसके बाद सैंड्रा ने एयरलाइंस के अधिकारियों से बात की और उन्हें बताया कि उनका बैग शिकागो के एयरपोर्ट पर है. हालांकि पहले अधिकारियों ने उनकी बात को नकारा, लेकिन बाद में उनका बैग शिकागो एयरपोर्ट पर मिला.

भारत में भी मिलता है AirTags 

Apple का यह AirTags भारत समेत दुनिया के कई देशों में बिक्री के लिए मौजूद है. Amazon India पर भी AirTags बिक्री के लिए अवेलेबल है. इसकी कीमत 3,459 रुपये लिस्टेड है. यह Phone और iPad के साथ बड़ी ही आसानी से कनेक्ट हो जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement