scorecardresearch
 

जॉब के चक्कर में लगा 8 लाख रुपये का चूना, भूलकर भी न करें ये गलती

Work From Home: केरल स्थित महिला को एक स्कैम का शिकार होना पड़ा है. महिला एक्स्ट्रा कमाई और वर्क फ्रॉम होम वाली नौकरी के चक्कर में अपने 7.91 लाख रुपये गंवा बैठीं. यह फर्जी नौकरी वाला मैसेज, उन्हें टेलीग्राम पर रिसीव हुई था. आइए पूर मामला जानते हैं.

Advertisement
X
ऑनलाइन रिव्यू देने का बताया था काम, फिर स्कैम का शिकार. (फोटो: unsplash.com)
ऑनलाइन रिव्यू देने का बताया था काम, फिर स्कैम का शिकार. (फोटो: unsplash.com)

Work From Home वाली नौकरी कई लोगों को आकर्षित करती है.एक ऐसे ही लालच में आकर महिला ने अपने खाते में मौजूद 7.91 लाख रुपये गंवा दिए. बताते चलें कि बीते कुछ महीनों के दौरान ऑनलाइन और फोन पर होने वाले स्कैम के मामलों में तेजी देखी है.

Advertisement

दरअसल, केरल स्थित महिला को मैसेजिंग ऐप Telegram पर एक मैसेज प्राप्त हुआ था. पीड़ित महिला की Mandira Sharma नाम की महिला से बातचीत हुई. इसमें Mandira Sharma पीड़ित को बताती हैं कि वह www.ratingdsys.com से बोल रही हैं और पीड़ित के लिए वर्क फ्रॉम होम वाली जॉब का ऑफर है. 

रेट और रिव्यू का काम 

पीड़ित महिला को बताया है कि जॉब प्रोफाइल में पीड़ित को अलग-अलग ऑनलाइन वेबसाइट को रेट और रिव्यू देने होंगे. स्कैमर्स ने बताया है कि यह काम Ixigo live service कंपनी के साथ करना होगा, जो एक जानी मानी कंपनी है. 

पीड़ित का जीता भरोसा 

स्कैमर्स ने पीड़िता को पूरा काम समझाया और बताया कि हर एक दिन नए टास्क आएंगे और उन्हें पूरा करना होगा. इसके बाद पड़िता को भरोसा हो जाता है कि यह काम ठीक है. 

Advertisement

पैसा डबल करने का लालच 

स्कैमर्स ने पीड़िता को लालच दिया कि वे कुछ रुपये इनवेस्ट करके अपना रुपये डबल कर सकती हैं. कुछ समय काम करने के बाद महिला को यकीन हो गया. 

गंवा दिए 7.91 रुपये 

महिला ने रुपये डबल करने के लालच में अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 7.91 लाख रुपये इनवेस्ट कर दिए. बताते चलें कि स्कैमर्स ने शुरुआत में भरोसा जीतने के लिए 17000 रुपये का रिटर्न भी दिया. जब महिला वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पाई, तब उसे समझ आया कि वह स्कैम का शिकार हो गई है. यह जानकारी न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने शेयर की है.

 

Advertisement
Advertisement