scorecardresearch
 

दुनिया का सबसे बड़ा Data Leak, 26 अरब अकाउंट्स में आपका नाम तो नहीं? ऐसे करें चेक

World Biggest Data Leak: डेटा लीक के कई मामलों के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दुनिया के सबसे बड़े डेटा लीक का खुलासा हुआ है. इस डेटा लीक में 26 अरब अकाउंट्स की डिटेल्स शामिल हैं. इसमें एक दो प्लेटफॉर्म्स नहीं बल्कि कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के लॉगइन क्रेडेंशियल्स और दूसरी डिटेल्स की जानकारी मौजूद है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
26 अरब अकाउंट्स का डेटा हुआ लीक
26 अरब अकाउंट्स का डेटा हुआ लीक

दुनिया के सबसे बड़े डेटा लीक्स में से एक सामने आया है, जिसमें अरबों लोगों का अकाउंट कॉम्प्रोमाइज हुआ है. इस डेटा लीक के बाद साइबर क्राइम के जुड़ी चिंताएं और भी बढ़ गई हैं. वैसे ही दुनियाभर में हर दिन ना जाने कितने ही लोग साइबर क्राइम का शिकार होते हैं. ऐसे में अरबों लोगों का डेटा लीक होना दुनियाभर के लिए एक बड़ी चिंता का कारण है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो 26 अरब अकाउंट्स का रिकॉर्ड डेटा लीक हुआ है. इसमें LinkedIn, Snapchat, Venmo, Adobe और X (पहले Twitter) का डेटा शामिल है. यही वजह है कि इसे इतिहास का सबसे बड़ा डेटा लीक बताया जा रहा है. 

सेंसिटिव डेटा है शामिल

लीक हुए डेटा में लॉगइन क्रेडेंशियल के अलावा दूसरी डिटेल्स भी शामिल हैं. साइबर न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें ज्यादातर सेंसिटिव डेटा मौजूद है, जो इसे कई लोगों के लिए वैल्यूएबल बनाता है. साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये डेटा सेट बहुत ही खतरनाक है. 

इसकी मदद से हैकर्स या साइबर क्रिमिनल्स कई तरह के हमले कर सकते हैं. इस डेटा की मदद से किसी की पहचान चुराना, फिशिंग स्कीम, टार्गेटेड साइबर अटैक और किसी के सेंसिटिव अकाउंट में सेंध लगाने जैसे काम किए जा सकते हैं. साइबर न्यूज के सिक्योरिटी रिसर्च Mantas Sasnauskas का कहना है कि संभवतः ज्यादातर लोगों पर इसका प्रभाव पड़ा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- आपके फोन का डेटा हैकर के पास भेज रहा स्पाईवेयर? ऐसे ढूंढें और अपने फोन से हटाएं

12TB का डेटा हुआ लीक

हालांकि, एक अच्छी बात ये है कि 12TB का ये डेटा जो लीक हुआ है, इसमें चोरी हुई कोई नई डिटेल नहीं है. साइबर न्यूज का कहना है कि ये अरबों लोगों का रिकॉर्ड एक्सपोज करता है और ये सभी के लिए खुला हुआ है. इसके ओनर का पता लगाना बहुत मुश्किल है. शायद हमें कभी भी इसकी जानकारी नहीं होगी. 

टीम का कहना है कि ये कोई डेटा ब्रोकर, साइबर क्रिमिनल या कोई भी हो सकता है, जिसके पास बड़ी संख्या में लोगों का डेटा मौजूद था. लीक हुए डेटा में बड़ी संख्या चीनी इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Tencent की है. इसके 1.4 अरब यूजर्स का डेटा लीक हुआ है. 

ये भी पढ़ें- सरकार ने जारी की वॉर्निंग, एक कोड से हैक हो जाएगा आपका फोन, भूलकर भी ना करें ये गलती

दूसरे नंबर पर Weibo है, जिसके 50.4 करोड़ अकाउंट्स का डेटा लीक हुआ है. इसके बाद MySpace के 36 करोड़ अकाउंट्स, Twitter के 28.1 करोड़, म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Deezer के 25.8 करोड़ यूजर्स और LinkedIn के 25.1 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हुआ है. 

इनके  अलावा Adobe, Telegram, Dropbox, Doordash, Canva और Snapchat समेत कई दूसरे प्लेटफॉर्म का डेटा इसमें शामिल है. 

Advertisement

ऐसे कर सकते हैं चेक

अगर आपको भी लगता है कि आपका डेटा इस लीक में शामिल है, तो आप बड़ी ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको https://cybernews.com/personal-data-leak-check/ वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको अपना Email ऐड्रेस एंटर करना होगा. 

ध्यान रहे कि आपका ईमेल ऐड्रेस इंटरनेशनल फॉर्मेट में हो. इसके बाद आपको चेक नाउ पर क्लिक करना होगा. अगर आपका डेटा किसी लीक में शामिल है, तो ये वेबसाइट आपको इसकी जानकारी दे देगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement