scorecardresearch
 

दुनिया का पहला 6G डिवाइस आया सामने, 5G से 20 गुना ज्यादा मिलेगी स्पीड, इस देश ने किया पेश

World’s First 6G Device: जापान में दुनिया के पहले 6G डिवाइस के प्रोटोटाइप से पर्दा उठाया. यहां 6G डिवाइस पर 5G की तुलना में 20 गुणा ज्यादा फास्ट इंटरनेट स्पीड का एक्सपीरियंस मिला. यहां डिवाइस ने 100Gbps तक की स्पीड दिखाई, जो अपने आप में बेहद ही फास्ट है. इस डिवाइस को कुछ कंपनियों ने पार्टनरशिप में तैयार किया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
6G डिवाइस से उठा पर्दा, इतनी है स्पीड.
6G डिवाइस से उठा पर्दा, इतनी है स्पीड.

5G स्पीड का एक्सपीरियंस बहुत से लोग ले चुके हैं, जहां यूजर्स को एक हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है. अब दुनिया का पहला 6G डिवाइस का प्रोटोटाइप सामने आया है. यह 100 Gigabits (GB) प्रति सेकेंड की स्पीड से डेटा ट्रांसमिट कर सकता है. 

Advertisement

यह 300 फीट से ज्यादा के एरिया को कवर कर सकता है. यह मौजूदा 5G टेक्नोलॉजी की तुलना में 20 गुणा ज्यादा फास्ट है. यह कई लोगों के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है. यह डिवाइस स्मार्टफोन नहीं है. 

जापान की कंपनियों ने पार्टरनशिप में बनाया    

इस 6G डिवाइस को जापान ने तैयार किया है. इस डिवाइस को कुछ कंपनी ने पार्टनरशिप के तहत बनाया है. इसमें  DOCOMO, NTT कॉर्पोरेशन, NEC कॉर्पोरेशन और Fujitsu के नाम शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: Samsung ने किया बंपर सेल Fab Grab Fest का ऐलान, सस्ते में मिलेंगे TV, फ्रिज और स्मार्टफोन्स

11 अप्रैल को किया था सफल परीक्षण 

रिपोर्ट्स में बताया कि 11 अप्रैल को इस डिवाइस का सफल परीक्षण पूरा किया. कंपनियों ने खुलासा किया कि ये प्रोटोटाइप डिवाइस 100Gbps की स्पीड पर पहुंच सकता है. यह टेस्ट 328 फीट दूरी पर रखें डिवाइस के साथ टेस्ट करके देखा गया और स्पीड भी चेक की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: HMD के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी, नहीं है Nokia की ब्रांडिंग

6G की अभी सिंगल डिवाइस पर टेस्टिंग 

6G का परीक्षण सिंगल डिवाइस पर टेस्ट किया गया है. इसे अभी कमर्शियल तौर पर टेस्ट नहीं किया है. 5G पर थियोरेटिकली मैक्सिमम स्पीड 10Gbps की स्पीड मिल सकती है. हालांकि असल दुनिया में यह स्पीड कम ही रहती है. अमेरिका में T-Mobile यूजर्स को औसतन 200 Megabits Per Second (Mbps) की स्पीड मिलती है. 

अभी 6G टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत से काम होने बाकी हैं. भारत में भी इसको लेकर काम शुरू हो चुका है. 6G पर यूजर्स को बेहद ही फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इसकी मदद से बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी और डिवाइस में ज्यादा एक्युरेसी भी मिलेगी. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement