scorecardresearch
 

दुनिया की सबसे पतली वॉच लॉन्च, क्रेडिट कार्ड जितनी है मोटाई, देखकर हो जाएंगे हैरान

World Thinnest Watch Price: दुनिया की सबसे पतली घड़ी कितनी मोटी होगी? Bulgari ने दुनिया की सबसे पतली घड़ी बनाने का रिकॉर्ड एक बार फिर अपने नाम कर लिया है. कंपनी ने एक क्रेडिट कार्ड जितनी मोटाई की वॉच बनाई है, जो देखने में काफी खूबसूरत लगती है. कंपनी ने ऐसी सिर्फ 20 वॉच ही बनाई है. आइए जानते हैं इस वॉच की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Bulgari Octo Finissimo Ultra COSC की सिर्फ 20 यूनिट्स ही कंपनी ने तैयार की है.
Bulgari Octo Finissimo Ultra COSC की सिर्फ 20 यूनिट्स ही कंपनी ने तैयार की है.

इटैलियन लक्जरी ब्रांड Bulgari ने दुनिया की सबसे पतली वॉच का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कंपनी ने अब तक की सबसे पतली मैकेनिकल वॉच बनाई है. कंपनी की नई वॉच का नाम Bulgari Octo Finissimo Ultra COSC है, जिसकी मोटाई महज 1.7mm है. कंपनी पहले भी दुनिया की सबसे पतली वॉच का खिताब जीत चुकी है. 

Advertisement

सालों तक दुनिया की सबसे पतली वॉच का खिताब अपने पास रखने वाली Bulgari ने साल 2022 में इसे खो दिया था. साल 2022 में Richard Mille ने 1.75mm RM UP-01 Ferrari वॉच को लॉन्च किया. इसके बाद Bulgari ने Octo Finissimo Ultra COSC वॉच को लॉन्च किया है. 

सिक्के से भी है पतली

ये वॉच एक सिक्के से भी पतली है. Bulgari ने इस पतली सी वॉच में कुल 170 कंपोनेंट्स को फिट किया है. इनमें से कुछ पार्ट्स ओपन वर्क डायल पर भी दिखते हैं. Bulgari ने इसके लिए tungsten carbide का इस्तेमाल किया है. इसके साथ कंपनी ने टाइटैनियम का इस्तेमाल ब्रेसलेट, लग्स और बेजल के लिए किया है.  

यह भी पढ़ें: 9 साल बाद कंपनी ने बंद किया अपना ये बिजनेस, अब नहीं मिलेगी Fossil स्मार्टवॉच

Bulgari की पिछली वॉच के मुकाबले ये वॉच क्रोनोमीटर सर्टिफाइड है. ये सर्टिफिकेशन स्विस कंट्रोल ऑफिस [Swiss Contrôle Officiel Suisse des Chronomètres (COSC)] ने दिया है. इसका मतलब है कि इस वॉच को एकुरेसी के तमाम टेस्ट से गुजारा गया होगा. 

Advertisement

कितनी है कीमत?

वॉच के रियर पैनल पर एक datamatrix मिलता है. Bulgari के मैनेजिंग डायरेक्टर Antonie Pin का कहना है कि ये मैट्रिक्स यूजर को वॉच के डिजिटल एक्सपीरियंस प्रदान करेगा. ये वॉच के ओनर को प्रोडक्ट के बारे में तमाम जानकारियां भी देती है, जिसमें वारंटी और यूजर मैन्युअल शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: boAt Lunar Pro LTE स्मार्टवॉच लॉन्च, बिना फोन के भी होगी बातचीत, चलेगा GPS, जानिए कीमत

हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया है कि ये कोड NFT से लिंक है या नहीं. ऐसा हम Bulgari के पुरानी अल्ट्रा थिन वॉच में देख चुके हैं. Octo Finissimo Ultra COSC की कीमत 5,90,000 डॉलर (लगभग 49,33,0667 रुपये) है. कंपनी ने इसके सिर्फ 20 मॉडल ही तैयार किए हैं. हर मॉडल एक केस के साथ आता है, जो इस वॉच को ऑटोमेटिक ही सेट करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement