scorecardresearch
 

5G का बढ़ रहा दुनिया में दबदबा, इतने करोड़ यूजर्स कर रहे इस्तेमाल, भारत में जल्द शुरू होगी सर्विस

5G Users Worldwide: दुनियाभर के कई देशों में 5G सर्विसेस का लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. जल्द ही भारत में भी 5G सर्विस लॉन्च होने वाली है. लॉन्च से पहले ही 5G सब्सक्राइबर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. दुनिया की एक बड़ी आबादी के पास अब 5G सर्विस है. आइए जानते हैं दुनियाभर में कितने यूजर्स 5G का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement
X
तेजी से बढ़ रही 5G यूजर्स की संख्या
तेजी से बढ़ रही 5G यूजर्स की संख्या

भारत में भले ही 5G सर्विस लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन दुनिया के कई देशों में यह सर्विस काफी समय से लोग यूज कर रहे हैं. दुनियाभर में एक बड़ी आबादी इस सर्विस का इस्तेमाल कर रही है. साल 2022 की दूसरी तिमाही में 5G सब्सक्राइबर्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ी है. 7 करोड़ यूजर्स ने इस तिमाही 5G सर्विस का इस्तेमाल शुरू किया है. 

Advertisement

इसके साथ ही दुनियाभर में 5G सब्सक्राइबर्स की संख्या 69 करोड़ पहुंच गई है. यह जानकारी स्वीडन के टेलीकॉम इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्र Ericsson ने अपनी छमाही रिपोर्ट में दी है. वहीं 4G सब्सक्राइबर्स की संख्या अब 5 अरब पहुंच गई है.

तेजी से हो रहा 5G का विस्तार 

4G कस्टमर्स की संख्या भी बढ़ी है. जिस तेजी से 5G का विस्तार हो रहा है, कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2022 के अंत तक इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 अरब के पार पहुंच जाएगी.

नॉर्थ अमेरिका और चीन जैसे बाजार के होते विस्तार से 5G यूजर्स की संख्या बढ़ी है. वहीं रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 4G यूजर्स की संख्या अपनी पीक पर पहुंच गई है. 

...तो घट जाएंगे 4G यूजर्स

रिपोर्ट की मानें तो इस साल 4G यूजर्स की संख्या 5 अरब के ऊपर पहुंचेगी. साल 2027 तक 4G यूजर्स की संख्या घटकर 3.5 अरब हो जाएगी. सब्सक्राइबर्स की संख्या में कमी लोगों के 5G पर स्विच करने की वजह से होगी. यानी 2027 तक एक बड़ी आबादी 5G पर स्विच कर चुकी होगी, जिसकी वजह से 4G यूजर्स की संख्या कम हो जाएगी. 

Advertisement

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 24 कंपनियों ने 5G स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क लॉन्च किया है, जबकि 218 कंपनियों ने कमर्शियल 5G सर्विस की शुरुआत की है. वहीं दूसरी तरफ मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या 8.3 अरब पहुंच गई है.

चीन, भारत और इंडोनेशिया की वजह से इस सेगमेंट में 5.2 करोड़ नए मेंबर्स जुड़े हैं. इस तिमाही में चीन ने 1 करोड़ यूजर्स जोड़े हैं, जबकि भारत में 70 लाख और इंडोनेशिया में 40 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement