Apple का बड़ा इवेंट WWDC 2022 आज होने वाला है. इसमें कंपनी नए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट्स के अलावा नए MacBook Air को भी दिखा सकती है. इस इवेंट में Apple नेक्स्ट जेनरेशन हार्डवेयर को दिखाएगी.
WWDC 2022 लाइव स्ट्रीम टाइम
WWDC 2022 कीनोट आज भारतीय समयानुसार 10:30pm बजे से शुरू होगा. इस इवेंट को Apple के YouTube चैनल के जरिए लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा इसे ऐपल की वेबसाइट, Apple TV ऐप और Apple Developer ऐप के जरिए भी लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.
WWDC 2022 इवेंट
हर बार की तरह इस बार भी WWDC 2022 कीनोट में कंपनी कई सॉफ्टवेयर फोक्स्ड डेवलपमेंट्स पर ध्यान देगी. इसमें कंपनी iOS 16, iPadOS 16, macOS 13, watchOS 9 और tvOS 16 को लॉन्च कर सकती है.
ये भी पढ़ें:- Redmi Note 7 समेत कई फोन्स के लिए सपोर्ट खत्म कर रहा है Xiaomi, लिस्ट में आपका डिवाइस तो नहीं शामिल?
कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इसमें कंपनी नए Mac डिवाइस को भी लॉन्च कर सकती है. इसमें MacBook Air with M2 के अलावा Mac mini और Mac Pro शामिल हो सकते हैं.
iOS 16
iOS 16 को लेकर कहा जा रहा है कि ये इस साल के WWDC का सबसे बड़ा अट्रैक्शन होगा. आईफोन के इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नोटिफिकेशन के साथ Messages और Health ऐप्स में अपडेट देखने को मिल सकता है.
iPadOS 16
इस इवेंट में कंपनी iOS 16 की तरह iPadOS 16 को भी लॉन्च कर सकती है. इसमें यूजर्स को इम्प्रूव्ड मल्टी टास्किंग एक्सपीरियंस मिल सकता है.
हालांकि, डेडिकेटेड इवेंट्स के जरिए ही हार्डवेयर को कंपनी लॉन्च करती है. लेकिन, कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि WWDC कीनोट के दौरान नए Mac डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा. इलमें नया MacBook Air शामिल हो सकता है. इसके अलावा भी दूसरे डिवाइस को लॉन्च किया जा सकता है.