scorecardresearch
 

दोबारा शुरू हुईं X की सर्विस, वेबसाइट और ऐप नहीं कर रहा था काम, यूजर्स परेशान

माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म X (Formerly Twitter) ठप हो गया है. दुनिया भर में कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं. हालांकि कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

Advertisement
X
Elon Musk का X हुआ डाउन.
Elon Musk का X हुआ डाउन.

X Down: Elon Musk का माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट X ठप हो गया है. Downdetector पर लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं. सोमवार को भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे के आसपास कई लोगों ने रिपोर्ट की कि वे X प्लेटफॉर्म की सर्विस का एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. यहां आप नीचे Downdetector का स्क्रीनशॉट्स भी देख सकते हैं. कुछ देर के आउटेज के बाद X की सर्विस दोबारा ठीक हो गईं. 

Advertisement

Downdetector की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर 3 बजे के बाद इस आउटेज की शुरुआत हुई और कुछ ही समय के बाद यह सर्विस दोबारा पटरी पर लौट आईं. इस आउटेज का असर वेबसाइट और ऐप पर दोनों पर दिखाई दिया था. X के  इस आउटेज को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. 

WeChat की तरह बनना चाहता है Elon Musk का X 

X प्लेटफॉर्म लगातार Everything App बनाने पर काम कर रहा है, जहां पर Elon Musk सभी तरह की डिजिटल सर्विस देना चाहते हैं. फिर चाहे वो शॉपिंग हो, चैटिंग हो या फिर वीडियो आदि देखना. यह WeChat से काफी मिलता है, जो एक चीनी ऐप है और इस पर बहुत से डिजिटल सर्विस मौजूद हैं. इसमें चैटिंग, वीडियो, शॉपिंग, डिजिटल पेमेंट, गेम, लोकेशन शेयरिंग आदि के नाम शामिल हैं.

Advertisement

Elon Musk ने साल 2022 में खरीदा था X 

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने X (पुराना नाम Twitter) को साल 2022 में एक्वयार किया था. इसके बाद इस प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए गए, जिसमें सबसे पहले कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया, उसके बाद फ्री ब्लू टिक सर्विस को बंद करके पेड Blue सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की गई. इस दौरान  उन्होंने Twitter का नाम बदलकर X किया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement