चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में Xiaomi 11 Lite 5G NE लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है.
Xiaomi 11 Lite 5G NE के बेस मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 26,999 रुपये है. दूसरे मॉडल में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज है, इसकी कीमत 28,999 रुपये है.
Xiaomi 11 Lite 5G NE को ऐमेजॉन और शाओमी स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है. दिवाली ऑफर के तहत 1,500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.
Xiaomi 11 Lite 5G NE में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ये फ्लैट ओलेड पैनल है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है. हाल ही में कंपनी ने Mi ब्रांडिंग हटा कर अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स में Xiaomi ब्रांडिंग देने का ऐलान किया है.
भारत में इससे पहले Mi 11 सीरीज के नाम से कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. लेकिन अब इस सीरीज को कंपनी Xiaomi सीरीज के नाम से पेश कर रही है.
शाओमी के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसमें 240Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है.
Xiaomi 11 Lite 5G NE में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Xiaomi Mi 11 Lite 5G NE में 4,250mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी सहित साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.