scorecardresearch
 

Xiaomi 12 Lite 5G की कीमत और फीचर्स लीक, मिलेगा 108MP कैमरा, जानिए डिटेल्स

Xiaomi 12 Lite 5G Price Leak: शाओमी जल्द ही 108MP कैमरे वाला नया फोन लॉन्च करने वाला है. इस फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा. डिवाइस 4300mAh की बैटरी के साथ आएगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
Xiaomi 12 Lite 5G के फीचर्स और कीमत लीक
Xiaomi 12 Lite 5G के फीचर्स और कीमत लीक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Xiaomi 12 Lite 5G में मिलेगा 108MP कैमरा
  • फोन में 4300mAh की बैटरी दी जाएगी
  • स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आएगा

Xiaomi जल्द ही नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है. ब्रांड्स के अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल्स लीक हुई हैं. Xiaomi 12 Lite 5G की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स सामने आ गई हैं. यह फोन प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध है. ब्रांड के दूसरे लाइट डिवाइसेस की तरह ही इसमें भी हमें पतला और हल्का डिजाइन देखने को मिलेगा.

Advertisement

स्मार्टफोन अजरबैजान में प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध है. Xiaomi 12 Lite 5G के फीचर्स और कीमत की डिटेल्स लीक हुई है. फोन 120Hz रिफ्रश रेट वाली स्क्रीन के साथ आएगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज का प्रोसेसर दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस फोन की लीक कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

कितनी होगी कीमत? 

स्मार्टफोन की आधिकारिक कीमत की जानकारी तो इसकी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी. फिलहाल आपको इसका एक अनुमान मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आएगा.

8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले Xiaomi 12 Lite 5G की कीमत AZM 999 (लगभग 46,500 रुपये) होगी. हालांकि, भारतीय बाजार में यह फोन इस कीमत पर नहीं आएगा. 

क्या होंगे फीचर्स? 

रिपोर्ट्स की मानें तो, Xiaomi 12 Lite में 6.55-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ और Dolby Atmos फीचर के साथ आएगी. डिवाइस Qualcomm Snapdragon 788G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का सिंगल कॉन्फिग्रेशन मिलेगा. 

Advertisement

ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसका मेन लेंस 108MP का होगा. इसके अलावा यूजर्स को 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है.

फोन सिर्फ 173 ग्राम का होगा. इसमें आपको 4300mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. इसमें स्टीरियो स्पीकर लगे होंगे, जो Dolby Atmos के साथ आएंगे. भारत में यह फोन कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी नहीं है. 

Advertisement
Advertisement