चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने अपना फ्लैगशिप Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी ने ग्लोबल लॉन्च किया है. कंपनी ने Mi ब्रांड को खत्म किया था इसके बाद ये पहला फोन है और अब यहां Mi की जगह Xiaomi यूज किया जाएगा.
Xiaomi 12 Pro का डिजाइन दूसरे कुछ हाई एंड शाओमी के स्मार्टफोन्स और दूसरे चीनी स्मार्टफोन्स से मिलता जुलता ही है. इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है.
Xiaomi 13 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है और इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसे कंपनी ने 8GB और 12GB रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. टॉप वेरिएंट में 256GB की स्टोरेज दी गई है.
Xiaomi 12 Pro में 4,600mAh की बैटरी है और इसके साथ 120W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है जो 50W तक है.
Xiaomi 12 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 115 डिग्री का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि एक टेलीफोटो कैमरा दिया गया है जो 2X है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
फ्लैगशिप के लिहाज से इस स्मार्टफोन में ऐसा कुछ ग्राउंडब्रेकिंग नहीं है. क्योंकि इस स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स पहले से ही मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं. इसलिए ये कह पाना मुश्किल है कि ये फोन मार्केट में अपनी अलग पहचान बना पाएगा या नहीं.
कीमत की बात करें तो Xiaomi 12 Pro की बिक्री 999 डॉलर्स से शुरू होगी. कीमत काफी ज्यादा है और ऐसे में इस फोन को सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S22 Ultra से कड़ा मुकाबला मिलेगा.
फिलहाल इस फोन को ग्लोबल लॉन्च किया गया है. भारत में शाओमी के लिए बड़ा मार्केट है, लेकिन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भारत में कंपनी लॉन्च करने से बचती है. इस बार कंपनी अपना फ्लैगशिप भारत में लॉन्च करेगी या नहीं फिलहाल ये साफ नहीं है.