scorecardresearch
 

Xiaomi 12S सीरीज लॉन्च, 120W चार्जिंग और Leica ब्रांडिंग कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स

Xiaomi 12S Price: शाओमी ने तीन नए स्मार्टफोन Xiaomi 12S Ultra, Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro लॉन्च कर दिए हैं. इन फोन्स में बेहतरीन कैमरा कॉन्फिग्रेशन दिया गया है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दमदार फीचर्स.

Advertisement
X
Xiaomi 12S सीरीज हुई लॉन्च
Xiaomi 12S सीरीज हुई लॉन्च
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Xiaomi 12s सीरीज में 120W तक की चार्जिंग
  • इसमें Leica ब्रांडिंग वाले कैमरे दिए गए
  • तीनों ही फोन्स में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट

Xiaomi ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन- Xiaomi 12S Ultra, Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro को लॉन्च किया है. तीनों ही स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आते हैं. इसमें दमदार फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement

शाओमी ने इस सीरीज में जर्मन कैमरा ब्रांड Leica के साथ मिलकर कैमरा कॉन्फिग्रेशन ऑफर किया है. यानी जिस तरह से OnePlus 9 सीरीज में Hasselblad ब्रांडिंग वाला कैमरा दिया गया था. उसी तरह के Xiaomi के फ्लैगशिप फोन्स में Leica ब्रांडिंग वाला कैमरा मिलेगा. 

ब्रांड जल्द ही इस स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इसकी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. आइए जानते हैं Xiaomi के लेटेस्ट फोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी डिटेल्स. 

Xiaomi 12S की कीमत और फीचर्स 

शाओमी का यह फोन 6.28-inch के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1100 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. फोन में प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है. स्मार्टफोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. 

Advertisement
Xiaomi 12s

हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी और 67W की चार्जिंग मिलती है. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है. फोन 50MP + 13MP + 5MP के ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है. Xiaomi 12S में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 3999 युआन (लगभग 47,100 रुपये) है.

वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज 4299 युआन (लगभग 50,700 रुपये) में आता है. स्मार्टफोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 4699 युआन (लगभग 55,400 रुपये) और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 5199 युआन (लगभग 61,300 रुपये) है. 

Xiaomi 12S Pro में क्या है खास 

इस फोन को भी कंपनी ने चार कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 4699 युआन (लगभग 55,400 रुपये) है. वहीं फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ 5899 युआन (लगभग 69,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है. 

Xiaomi 12s Pro

फोन में 6.73-inch का 2K AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें 4600mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग, 50W की वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग मिलती है. फोन में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपर रियर और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन Snapdragon 8+ Gen 1 पर काम करता है. 

Advertisement

Xiaomi 12S Ultra की कीमत और फीचर्स

शाओमी के फ्लैगशिप फोन में 6.73-inch का 2K AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन में Corning Gorilla Glass Victus मिलता है. इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है.

डिवाइस 4860mAh बैटरी 67W चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है. इसमें 50MP + 48MP + 48MP का कैमरा मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Xiaomi 12s Ultra

डिवाइस तीन कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में आता है. इसके बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 5,999 युआन (लगभग 70,700 रुपये) है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 512GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन 6999 युआन (लगभग 82,500 रुपये) में आता है.

Advertisement
Advertisement